Lock Upp Winner: बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो लॉक अप (Lock Upp) का आज समापन हो गया है. इस शो के विजेता स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) बने हैं. मुनव्वर शो में 70 दिनों तक जेल में रहे थे उसके बाद लॉक अप की ट्रॉफी उन्होंने अपने नाम कर ली है. ट्रॉफी के साथ मुनव्वर को 20 लाख रुपए का प्राइज मनी मिला है. इतना ही नहीं मुनव्वर को एकता कपूर के शो में लीड रोल भी मिला है. प्रिंस नरूला, पायल रोहतगी, शिवम शर्मा, अंजलि शर्मा और आजमा को पीछे छोड़कर मुनव्वर ने ये शो अपने नाम कर लिया है.


मुनव्वर को शो में बहुत पसंद किया गया था. उनके और अंजलि अरोड़ा के लव एंगल को काफी पसंद किया गया. इतना ही नहीं दोनों के नाम का हैशटैग भी फैंस ने बनवा दिया था जो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड करता था.






 


ये भी पढ़ें: Hindi Dubbed Movies Box Office: साउथ की फिल्में बॉलीवुड पर भारी! हिंदी में डब होकर इन फिल्मों ने मचाया धमाल, कमाई जान दंग रह जाएंगे


ग्रैंड फिनाले की बात करें तो लॉक अप का पहला सीजन हिट रहा है. कंगना से लेकर टॉप 6 कंटेस्टेंट और एक्स सभी कंटेस्टेंट ने परफॉर्म किया. कंगना ने अपने पॉवरपैक परफॉर्म से स्टेज पर आग लगा दी. कंगना के अलावा बाकी कंटेस्टेंट मुनव्वर-अंजलि, पायल, प्रिंस, पूनम पांडे सभी ने जबरदस्त परफॉर्म किया. सभी के परफॉर्मेंस ने ग्रैंड फिनाले का समा बंध गया था.


कंगना के इस कॉन्ट्रोवर्शियल शो में कंटेस्टेंट ने अपने कई राज खोले थे. जिनके बारे में जानकर हर कोई चौंक गया था. खुद को सेव करने के लिए कंटेस्टेंट अपने राज का खुलासा करते नजर आए थे. शो की होस्ट कंगना कभी कंटेस्टेंट की डांट लगाती नजर आती थीं तो कभी अच्छा काम करने की वजह से उनकी तारीफ भी की जाती थी. इस शो का पहला सीजन इतना सफल रहा है कि हर किसी को अब इसके दूसरे सीजन का इंतजार रहेगा.


ये भी पढ़ें: Palak Tiwari On Nepotism: श्वेता तिवारी की बेटी पलक ने नेपोटिज्म पर की खुलकर बात, कहा-क्या ये सही होगा कि वह अपनी बेटी को कुछ भी ना दें?