बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का रियलिटी शो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है. उनका शो इस समय सुर्खियों में बना हुआ है. इस शो को अपना पहला फाइनलिस्ट बन मिल गया है. शो के पहले फाइनलिस्ट शिवम शर्मा बन गए है. शो में टिकट टू फिनाले टास्क हुआ था जिसमें अंजलि अरोड़ा और शिवम शर्मा ने एक-दूसरे को मात दे दी थी. शो में पायल रोहतगी और मुनव्वर फारुकी आपस में लड़ते हुए नजर आते हैं. पायल और मुनव्वर की लड़ाई पर पायल के मंगेतर संग्राम सिंह ने रिएक्ट किया है.
पायल रोहतगी गेम में लंबे समय से बनी हुई हैं. संग्राम ने एक इंटरव्यू में कहा है कि पायल ने सिर्फ आजमा के लिए लड़ाई की जब जीशान ने इन पर अटैक किया था. इस लड़ाई की शुरुआत तब हुई जब आजमा ने जीशान से कहा था कि जब वह शो बाहर से जाएंगे तो उन्हें उनके पेरेंट्स नही मिलेंगे. जिसके बाद उन दोनों की लड़ाई हो गई थी.
मुनव्वर को बताया लॉक अप की मंथरा
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में संग्राम ने कहा कि जिस तरह आजमा ने हैंडिल किया, मैं ये नही कहता है कि वह सही था लेकिन किसी लड़की पर हाथ उठाना गलत है. मुनव्वर, अंजलि अरोड़ा और प्रिंस नरुला इस लड़ाई को रोक सकते थे लेकिन वो लोग तालियां बजा रहे थे बल्कि लड़की होते हुए भी अंजिल जीशान की मदद कर रहे थे. रामायण का कांड किसके कारण हुआ था पता है ना? रावण के कारण नहीं मंथरा के कारण और लॉक अप के जेल की मंथरा मुनव्वर फारुकी है.
संग्राम ने आगे कहा कि मुनव्वर हर किसी को अपना दोस्त कहते हैं कि जब एक लड़की को मारा जा रहा था तो उन्होंने जीशान को रोका नहीं बल्कि उसे इंस्टिगेट किया.
आपको बता दें लॉक अप के हाल ही के एपिसोड में मुनव्वर फारुकी ने पायल रोहतगी को फिनाले की रेस से बाहर निकाल दिया था जिसके बाद पायल ने बाकी कंटेस्टेंट के साथ मिलकर मुनव्वर को भी बाहर कर दिया.
ये भी पढ़ें: तलाक से पहले करिश्मा कपूर ने पति संजय कपूर पर लगाए थे ये संगीन आरोप, लंबा चला था तूतू-मैंमैं का दौर
Whistle 2.0: हीरोपंती 2 का नया गाना हुआ रिलीज़, टाइगर श्रॉफ के साथ फिर जमी कृति सैनन की जोड़ी