Lock Upp: जेलर के साथ शो में हुई वॉर्डन की एंट्री, तेजस्वी को देख ब्लश करने लगे करण कुंद्रा
Lock Upp Video: लॉक अप में करण कुंद्रा के साथ तेजस्वी प्रकाश नजर आने वाली हैं. शो का नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
![Lock Upp: जेलर के साथ शो में हुई वॉर्डन की एंट्री, तेजस्वी को देख ब्लश करने लगे करण कुंद्रा lock upp tejasswi prakash entry as warden in show karan kundrra blushes video viral Lock Upp: जेलर के साथ शो में हुई वॉर्डन की एंट्री, तेजस्वी को देख ब्लश करने लगे करण कुंद्रा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/06/0e811ea2c9718fb5b42216f5bf812072_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lock Upp Tejasswi Prakash Entry: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के रियलिटी शो लॉक अप (Lock Upp) में दर्शकों को काफी इंटरेस्ट आ रहा है. शो में कंटेस्टेंट अपने सीक्रेट का खुलासा करते नजर आते हैं जिनके बारे में जानकर हर कोई चौंक जाता है. शो में करण कुंद्रा (Karan Kundrra) जेलर बने नजर आते हैं. करण कंटेस्टेंट से टास्क करवाते हैं और कई बार उनकी क्लास लगाते नजर आते हैं. अब शो में जेलर के साथ वॉर्डन की भी एंट्री होने जा रही है. ये वॉर्डन कोई और नहीं बल्कि करण की गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) है. शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें करण लॉक अप में तेजस्वी को लेकर आते हैं. वह कहते हैं कि अब शो में मेरे साथ आपको वॉर्डन भी मिलने वाली है. तेजस्वी को देखकर करण ब्लश करने लगते हैं.
लॉक अप में भी तेजस्वी और करण की केमिस्ट्री देखने लायक है. दोनों एक-दूसरे को देखकर ब्लश करते नजर आए. वॉर्डन बनकर तेजस्वी कंटेस्टेंट को परेशान कर सकती हैं. लॉक अप का ये प्रोमो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. तेजरन के फैंस दीवाने हो रहे हैं.
View this post on Instagram
करण कुंद्रा करने लगे ब्लश
वीडियो में करण लॉक अप के कंटेस्टेंट से कहते हैं कि आज आपकी वॉर्डन आने वाली हैं. करण की बात सुनकर सभी लोग एक्साइडेट हो जाते हैं. उसके बाद तेजस्वी की एंट्री होती है. तेजस्वी से मिलकर सभी खुश हो जाते हैं. तेजस्वी की तारीफ में करण कहते हैं कि कुछ ज्यादा ही खूबसूरत नहीं लग रही है. उसके बाद ब्लश करने लगते हैं. करण आगे कहते हैं कि ये ऐसी वॉर्डन है जिसके आगे आपका जेलर भी फेल है.
उसके बाद करण की तारीफ करते हुए तेजस्वी कहती हैं कि आप सभी के पास बहुत ही स्वीट जेलर है. इसी स्वीटनेस को बैलेंस करने के लिए ही मैं आई हूं, आप सभी की वॉर्डन बनकर. तेजस्वी करण से कहती हैं कि आप जाइए मुझे इन सभी के साथ कुछ बात करनी है. इसके बाद करण कहते हैं सभी के साथ थोड़ा प्यार से. फैंस को लॉक अप का ये वीडियो बहुत पसंद आ रहा है.
ये भी पढ़ें: Vijay Babu Rape Case : पुलिस ने विजय बाबू के खिलाफ जारी किया 'ब्लू कॉर्नर' नोटिस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)