बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी की मच अवेटेड वेब सीरीज 'महारानी' का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. ट्रेलर काफी इंटरेस्टिंग हैं और ये बिहार की राजनीति के खेल के अंदर ले जाता है. सीरीज का ट्रेलर एक मिनट नौ सेकंड है. ट्रेलर की एक ढलती शाम के साथ शुरू होती है और बैकग्राउंड में आवाज आती है,"शतरंज से भी ज्यादा जटिल है बिहार की राजनीति. जहां घोड़े और हाथी की भी जाति होती है."


ये वेब सीरीज बिहार पर आधारित है. इसमें एक्टर सोहम शाह बिहार के मुख्यमंत्री के किरदार में दिख रहे हैं, जबकि अमित स्याल वपक्षी पार्टी के एक नेता किरदार में दिखाई दे रही हैं. एक सीन में अमित स्याल कहते हुए दिखते हैं,"यादव हो ना, चाटोगे अपने जात भाई का ही." इन दो डायलॉग्स से पता चलता है कि इसमें बिहार की राजनीति के साथ-साथ यहां होने वाले जातिगत भेदभाव और अत्याचार भी शामिल है.


ट्रेलर में कई दमदार डायलॉग्स


इसके बाद गोलीबारी होती है और आंदोलन करने की मांग उठाता हुए एक समाज दिखाई देता है.  इसके बैकग्राउंड में एक और डायलॉग आता है, 'ऊंट को छूट है, ढाई घर चलने की.' सीरीज के डायलॉग्स काफी बेहतरीन हैं. 'यहां राजा को शह नहीं मात दिया जाता है.' डॉयलॉग भी काफी दमदार है.  आखिरी में दिखाई देती हैं हुमा कुरैशी. लोग हुमा कुरैशी की जय-जयकार कर रहे हैं और हुमा उन्हें हैरानी से देख रही हैं.


यहां देखिए 'महारानी' का ट्रेलर- 



रानी भारती के किरदार में हुमा कुरैशी


सीरीज में हुमा कुरैशी रानी भारती नाम की एक महिला किरदार निभा रही हैं. सीरीज को पूरी तरह शतरंज की बिसात पर तैयार किया गया है. ट्रेलर एक दिन पहले ही लॉन्च हुआ है. ये सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर 28 मई को स्ट्रीम होगी.  सीरीज को करण शर्मा ने डायरेक्ट किया है. इसका स्क्रीनप्ले और कहानी सुभाष कपूर और नंदन सिंह ने लिखा है. 


ये भी पढ़ें-


मास्क उतारकर वैक्सीन लगवाने पर ट्रोल हुई दिव्या खोसला कुमार, फैन्स बोले- ऐसा करना नहीं है सेफ


बच्चे और पैसे के लिए श्वेता तिवारी और एक्स-हसबैंड में तू-तू मैं-मैं, अभिनव कोहली ने कहा- तुम पहले ही बहुत गिर गई थी और...