Shoorveer: इस कुर्बानी के साथ मकरंद देशपांडे ने 'शूरवीर' में निभाया रॉ एजेंट का किरदार
Shoorveer Web Series: मकरंद देशपांडे की वेब सीरीज 'शूरवीर' डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है. इस वेब सीरीज में वो एक रॉ एजेंट का किरदार निभा रहे हैं. दर्शकों को उनका अलग अंदाज काफी पसंद आ रहा है.
Makarkand Deshpande Shoorveer Web Series: 15 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर वेब सीरीज 'शूरवीर' (Shoorveer) रिलीज हो गई. देशभक्ति से भरी इस वेब सीरीज में मकरंद देशपांडे (Makarkand Deshpande), मनीष चौधरी, रेजिना कैसेंड्रा, अरमान रल्हन, आदिल खान जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं. मकरंद देशपांडे के शानदार अभिनय से तो आप सभी वाकिफ होंगे ही, वो इस वेब सीरीज में एक रॉ एजेंट की भूमिका में नजर आ रहे हैं जिनके अभिनय की खूब तारीफ हो रही है. बता दें एक इंटरव्यू में एक्टर ने खुलासा किया था कि उन्होंने इस वेब सीरीज में काम करने से पहले इंकार कर दिया था. फिर कैसे उन्होंने हामी भरी और इस किरदार के लिए उन्हें किस चीज की कुर्बानी देनी पड़ी इस बात की भी चर्चा उन्होंने अपने इंटरव्यू में की.
शूरवीर में अलग अवतार में नजर आए मकरंद देशपांडे
एक वेबसाइट को दिए अपने इंटरव्यू में मकरंद देशपांडे ने बताया, 'मुझे लगता है कि मेरा किरदार मुझसे ज्यादा क्रिएटर्स और मेकर्स के लिए चुनौती भरा था. मैं सोचता हूं कि जगरनॉट प्रोडक्शंस के समर खान और कनिष्क शर्मा को उस वक्त कैसा लगा होगा जब उन्होंने सोचा होगा कि 'स्वदेश' का एक मस्तमौला आदमी एक रॉ एजेंट बन सकता है. कमाल की बात ये रही कि जब इस रोल के लिए उन्होंने मुझे बुलाया तो मेरी दाढ़ी सही सलामत थी. वहां क्रिएटिव सुपरवायजर भी मौजूद थे. मैं ऑफिस में सिर्फ यही कहने गया था कि मैं ये रोल नहीं कर सकता'
रॉ एजेंट की भूमिका के लिए एक्टर ने दी अपने बालों की कुर्बानी
मकरंद देशपांडे आगे कहा, 'जब मैं इस रोल के लिए मना कर रहा थे तो उसी दौरान मुझे बताया गया कि ये प्रोजेक्ट कितना अहम है. मुझे समझाया गया कि निर्देशक कनिष्क शर्मा से मिले बिना न जाऊं. जब वो आए तो उन्होंने कहा कि ये अपना प्रोजेक्ट है. आप मेरे साथ काम करने जा रहे हैं. फिर मुझे भी लगा कि न कहने का कोई ठोस कारण नहीं है. इसलिए मैंने इस वेब सीरीज के लिए हामी भर दी. तब मुझे ये एहसास हुआ कि हम जबरदस्ती कुछ चीजों से दूर भागते हैं. सच बताऊं तो सीरीज में मेरे किरदार के लिए जब मेरे बाल काटे गए तब मुझे लगा कि मैं गलत रास्ते पर था.'
'शूरवीर' (Shoorveer) में मकरंद देशपांडे (Makarkand Deshpande) का एक अलग अंदाज दर्शकों को देखने को मिल रहा है. वो एक रॉ एजेंट की भूमिका में नजर आ रहे हैं. मकरंद के अलावा इस सीरीज में मनीष चौधरी के अभिनय को भी खूब पसंद किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: