Marathi Web Series Jakkal: मराठी वेब सीरीज 'जक्कल' (Jakkal) 1970 के दशक में पुणे में हुए जोशी-अभ्यंकर सीरियल मर्डर का पर्दाफश करने के लिए तैयार है. शो के माध्यम से दर्शकों को यह पता चलेगा कि बिना आपराधिक बैकग्राउंड वाले मिडिल क्लास फैमिली के चार लड़के एक बार इतना जघन्य अपराध करने के बाद किस हद तक जा सकते हैं. बता दें कि यह शो विवेक वाघ के जरिए बनाया गया है जिन्होंने पिछले चार सालों से इस प्रोजेक्ट पर काम किया है. 


सच्ची घटना पर आधारित है जक्कल


वाघ ने इसी विषय पर आधारित 2021 में सर्वश्रेष्ठ खोजी वृत्तचित्र का राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता है. यह शो जियो स्टूडियोज, शिवम यादव और ए कल्चर कैनवास एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के कार्तिकी यादव द्वारा निर्मित है. शो के बारे में बात करते हुए, निर्माता विवेक वाघ ने कहा, "पुणे जैसा शहर जो पेंशनभोगियों के स्वर्ग और एक सांस्कृतिक राजधानी के रूप में जाना जाता था, उस दौरान दो इमरजेंसी स्थिति हुई थी. एक राष्ट्रीय था और दूसरा जक्कल इमरजेंसी था. इसने वहां के लोगों को डरा दिया था." जोशी-अभ्यंकर सीरियल हत्याएं जनवरी 1976 और मार्च 1977 के बीच व्यावसायिक कला के छात्रों राजेंद्र जक्कल, दिलीप सुतार, शांताराम कान्होजी जगताप और पुणे के मुनव्वर हारुन शाह के जरिए की गई दस हत्याएं थीं. अपराधियों को उनके अपराधों के लिए 27 नवंबर, 1983 को फांसी दी गई थी.


अनुराग कश्यप भी बना चुके हैं इस मुद्दे पर फिल्म


अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की फीचर डायरेक्शन की पहली फिल्म, 2003 की फिल्म 'पांच' भी जोशी-अभ्यंकर सीरियल हत्याओं पर आधारित थी. फिल्म जिसमें के के मेनन, तेजस्विनी कोल्हापुरे, आदित्य श्रीवास्तव, विजय मौर्य और जॉय फर्नांडीस ने अभिनय किया था, कभी भी अपनी भीषण कंटेंट के कारण रिलीज नहीं हो पायी. ऐसे में मराठी वेब सीरीज जक्कल (Jakkal) के लिए फैन्स काफी एक्साइटेड हैं. ये एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसमें सस्पेंस और रोमांच भरपूर देखने को मिलेगा. वहीं बात की जाए इस वेब सीरीज के लॉन्च की तो वह अगले साल 2023 में अक्टूबर महीने में होगी.


Mouni Roy: 'ब्रह्मास्त्र' रिलीज से पहले छाया मौनी रॉय का डांस वीडियो, हॉलीवुड गाने पर जमकर मटका रही हैं कमर


Sidharth Shukla Death Anniversary: सिद्धार्थ शुक्ला के स्टारडम के आगे कई बॉलीवुड एक्टर भी थे फेल, तमाम कंट्रोवर्सी से भी जुड़ा नाम