'ए सूटेबल बॉय' और 'नेटफ्लिक्स' के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे मध्यप्रदेश के गृहमंत्री, मंदिर में किंसिंग सीन को लेकर विवाद
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा वेब सीरीज 'ए सूटेबल बॉय' के निर्माता और निर्देशक समेत नेटफ्लिक्स इंडिया पर कानूनी कार्रवाई करने जा रहे हैं. उन्होंने मंदिर में किसिंग फिल्माने पर आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि इससे धर्म विशेष की भावनाएं आहत हुई हैं. उन्होंने एक वीडियो के जरिए बयान जारी किया.
!['ए सूटेबल बॉय' और 'नेटफ्लिक्स' के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे मध्यप्रदेश के गृहमंत्री, मंदिर में किंसिंग सीन को लेकर विवाद MP Home minister Narottam Mishra Can take action against A Suitabl boy and netflix india 'ए सूटेबल बॉय' और 'नेटफ्लिक्स' के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे मध्यप्रदेश के गृहमंत्री, मंदिर में किंसिंग सीन को लेकर विवाद](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/23140415/A-Suitable-Boy.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
वेब सीरीज 'ए सूटेबल बॉय' और नेटफ्लिक्स इंडिया पर लव जिहाद और हिंदू धर्म की भावनाओं को आहत करने का आरोप लग रहा है. इसकी वजह से बीते दिन ट्विटर पर बायकॉट नेटफ्लिक्स और ए सूटेबल बॉय ट्रेंड में रहा. मध्यप्रदेश बीजेपी के युवा मोर्चा नेता गौरव तिवारी ने शनिवार शाम को इस वेब सीरीज का एक सीन का वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में एक किसिंग सीन मंदिर में फिल्माया गया है. इसे लेकर उन्होंने आपत्ति जताई है. इस सीन की शूटिंग एमपी के महेश्वर हुई है.
अब मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एमपी पुलिस को इस मामले में जांच करने के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई ए सूटेबल बॉय का किसिंग सीन अगर मंदिर में फिल्माया गया है, तो ये हिंदुओ की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ किया गया है. उन्होंने इसके मेकर्स के खिलाफ लीगल एक्शन लेने का भी संकेत दिया है.
यहां देखिए नरोत्तम मिश्रा बयान-
एक #ओटीटी_मीडिया_प्लेटफॉर्म पर "A Suitable Boy" नामक फ़िल्म जारी की गई है। इसमें बेहद आपत्तिजनक दृश्य दिखाए गए हैं जो एक धर्म विशेष की भावनाओं को आहत करते हैं। मैंने पुलिस अधिकारियों को इस विवादास्पद कंटेंट का परीक्षण कराने को निर्देशित किया है। pic.twitter.com/oYSiizJxCQ
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) November 22, 2020
नरोत्तम मिश्रा ने रविवार को ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया. जिसमें उन्होंने कहा,"एक ओटीटी मीडिया प्लेटफॉर्म पर 'ए सूटेबल बॉय' नामक फिल्म जारी की गई है इसमें बेहद आपत्तिजनक दृश्य दिखाए गए हैं जो एक धर्म विशेष की भावनाओं को आहत करते हैं. मैंने पुलिस अधिकारियों को इस विवादास्पद कंटेंट का परीक्षण कराने को निर्देशित किया है."
यहां देखिए नरोत्तम मिश्रा का ट्वीट-
पुलिस अधिकारी परीक्षण कर बताएंगे कि संबंधित #ओटीटी_प्लेटफार्म और फ़िल्म के निर्माता निर्देशक पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के लिए क्या कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।@BJP4India @BJP4MP @DGP_MP @mohdept @BJYM
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) November 22, 2020
नरोत्तम मिश्रा ने एक एक अन्य ट्वीट में कहा कि वह नेटफ्लिक्स और इस सीरीज के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं. उन्होंने लिखा,"पुलिस अधिकारी परीक्षण कर बताएंगे कि संबंधित ओटीटी प्लेटफार्म और फिल्म के निर्माता निर्देशक पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के लिए क्या कानूनी कार्रवाई की जा सकती है."
इस सीन को लेकर विवाद-
अपने ‘A Suitable Boy’ कार्यक्रम में @NetflixIndia ने एक ही एपिसोड में तीन बार मंदिर प्रांगण में चुंबन दृश्य फ़िल्माए। पटकथा के अनुसार मुस्लिम युवक को हिंदू महिला प्रेम करती है, पर सभी किसिंग सीन मंदिर प्रांगण में क्यूँ शूट किए गए?
मैने रीवा में इस मामले पर FIR दर्ज करा दी है। pic.twitter.com/RcwuPDDME2 — Gaurav Tiwari (@adolitics) November 21, 2020
ये भी पढ़ें-
Bigg Boss 14: जानू कुमार सानू हुए घर से बाहर, ऑडियंस ने रुबीना दिलाइक और एजाज खान को रखा सुरक्षित
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)