Ms. Marvel का दूसरा सीज़न बनेगा या यहीं खत्म हो जाएगी कमाला की कहानी? जानिए क्या है सच्चाई
Ms Marvel Season 2: MS मार्वल को छह एपिसोड के अंदर समेट दिया गया, अब फैंस अगले सीजन की डिमांड कर रहे हैं.
Ms Marvel Season 2: सुपरहीरो सीरिज MS मार्वल (MS marvel) का पहला सीजन डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आ चुका है. हॉलीवुड सीरिज को 6 एपिसोड (Ms Marvel Episode 6) में समेट दिया गया. इसके पाचंवे एपिसोड ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. पांचवे एपिसोड में पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान और महविश हयात की स्टोरी काफी चर्चा में रही. इसमें एक किरदार, कमाला खान भी काफी पॉपुलर हुईं. अब दर्शक MS मार्वल के दूसरे सीजन को लेकर एक्साइटेड हैं. दर्शकों की मांग है कि इस सीरिज का दूसरा पार्ट लाया जाए. दूसरी ओर मेकर्स ने सीरिज का फाइनल वीडियो जारी करके इसे यही खत्म करने का इशारा दे दिया था. हालांकि, कमाला खान के किरदार को कैप्टन मार्वल के साथ मूवी में ही पेश किया जाएगा.
दरअसल MS मार्वल के पांचवे सीजन में कमाला खान की कहानी अधूरी रह गई है. यह एपिसोड हिंदुस्तान और पाकिस्तानी दर्शकों को काफी पसंद आया. कमाला खान के किरदार को लोगों ने इस हद पसंद किया कि मार्वल स्टूडियोज के धुरंधरों को नए सिरे से अपनी कहानियों पर सोचने को मजबूर कर दिया है.
डिज़्नी+ हॉट्साटर पर 13 जुलाई को MS मार्वल फिनाले का वीडियो जारी किया गया था. इसमें कमाला खान किरदार की असली कहानी एक आकर्षक और रोमांचक मोड़ पर खत्म की गई थी. लेकिन इस किरादर से दर्शक काफी कनेक्ट कर रहे हैं. कमाला के द मार्वल्स में आने के साथ उसकी कहानी में बताने के लिए अभी बहुत कुछ है. ऐसे में सीजन 2 को लेकर अटकलें लग रही हैं.
The finale of Marvel Studios' #MsMarvel is now streaming on @DisneyPlus. pic.twitter.com/S8Taoe4d0s
— Ms. Marvel⚡ (@msmarvel) July 13, 2022
स्क्रीन रेंट Screen Rent को दिए एक इंटरव्यू में निर्माता सना अमानत ने पुष्टि की कि MS मार्वल को सीमित एपिसोड के अंडर बनाया गया था. हालाँकि, ने दूसरे सीजन को लेकर इच्छा जाहिर की. उन्होंने कहा, “यह सीरिज लिमिटेड एपिसोड में लाई गई थी. लेकिन मुझे उम्मीद है कि हमें सीजन 2 मिलेगा, मैं बस इतना ही कहूंगी हम सीजन 2 का हिस्सा बन सकते हैं."
बता दें कि अमानत अकेले ही नहीं हैं जो कमाला के किरदार को जिंदा रखा चाहती हैं. मार्वल स्टार इमान वेल्लानी (Iman Vellani) ने भी कमाला के किरदार की आगे की जिंदगी जानने की इच्छा जताई. वहीं फैंस को भी उम्मीद है कि MS मार्वल को सीजन 2 जरूर लाया जाएगा. इसकी एक झलक मार्वल स्टूडियोज के फिनाले वीडियो में मिलती है. इसमें कमाला के किरदार में कई बदलाव दिखाये गये हैं.
मार्वल के फिनाले वीडियो में कमाला का किरदार में जीन म्यूटिशेन होते हैं. उसके जीन से कई और सुपरहीरो बनते जाते हैं. वहीं कमाला अपनी कॉमिक बुक को भी पूरा कर लेती है. अब देखना ये है कि मेकर्स सीरिज के दूसरे सीजन में कमाला को कैसे पेश करते हैं. उसमें क्या नई शक्तियां देखने को मिलेंगी? बहरहाल, मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (MCU) के सुपरहीरोज में पाकिस्तानी मूल सुपरहीरो प्रशंसकों पसंद आई.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)