वेब सीरीज 'स्टेट ऑफ सीज : 26/11' में अभिनेता मुकुल देव ने एक आतंकी सरगना और आतंकी हमले के मास्टरमाइंड का किरदार निभाया है. ऐसे में उनका कहना है कि एक वास्तविक किरदार  को पर्दे पर निभाना रोमांचक रहा. इस सीरीज में मुकुल देव आतंकी और मुंबई आतंकी हमले के मास्टर माइंड जकीउर रहमान लखवी की भूमिका निभाने में हैं.


इस किरदार को पर्दे पर निभाने को लेकर आई परेशानियों के बारे में पूछे जाने पर मुकुल ने बताया, "मैंने फिल्म 'ओमेर्टा' की कहानी लिखने के दौरान बड़े पैमाने पर अध्ययन किया था और अध्ययन के माध्यम से इस चरित्र को जाना था. हालांकि यह एक आतंकवादी की कहानी थी. इसलिए मुझे फिल्म में सभी पात्रों को लिखने के लिए, लखवी के बारे में बहुत कुछ पढ़ना पड़ा था. इसलिए जब शो के निर्माता मेरे पास यह भूमिका लेकर आए, तो मुझे लगा कि यह मजेदार किरदार है!"





इस शो का निर्देशन अमेरिकी निर्देशक मैथ्यू लेटविलेर ने किया है और इसे अभिमन्यु सिंह ने प्रोड्यूस किया है. शो की कहानी 2008 में मुंबई में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा द्वारा किए गए सिलसिलेवार विस्फोटों के इर्द-गिर्द घूमती है. अभिनेता के अनुसार, उन्होंने आमतौर पर हिंदी फिल्मों में दिखाए गए आतंकवादी के बनी बनाई छवि को तोड़ने का प्रयास किया है.





मुकुल ने कहा, "मुझे इस बारे आश्वस्त किया गया था कि मुझे यथार्थवादी तरीके से चरित्र निभाने का अवसर मिलेगा. आमतौर पर लोग इन आतंकवादी चरित्रों में कुछ 'फिल्मी तड़का' जोड़ते हैं, लेकिन वे वास्तविक नहीं होते हैं. यह आदमी एक सच्चा दुष्ट आदमी था."