Top Horror Hindi Web Series List: अगर आप लव स्टोरीज या कॉमेडी फिल्मों को देखकर बोर हो चुके हैं और कुछ हॉरर देखना चाहता है तो आज हम आपके लिए ओटीटी पर मौजूद कुछ बेहद डरावनी सीरीज लेकर आए हैं. जिन्हें देखकर आपकी रूह कांप जाएगी. इसलिए इन्हें अकेला देखने की भूल तो कभी ना करें. चलिए देखते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन सी सीरीज का नाम शामिल है.


टाइपराइटर- इस लिस्ट में सबसे पहला नाम ‘टाइपराइटर’ का है. जिसे आप नेटफ्लिक्स पर कभी भी देख सकते हैं. इस सीरीज की पूरी कहानी एक टाइपराइटर के आस-पास घूमती है. जो बहुत ही डरावनी है. सीरीज में आप ऐसे चार बच्चे देखने को मिलेंगे जो आत्मा को पकड़ने की कोशिश करते हैं.  



भ्रम- ये एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर वेब सीरीज है. जिसकी कहानी एक लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है. इस सीरीज का मजा आप जी5 पर उठा सकते हैं.



गहराइयां- इस डरावनी वेब सीरीज में एक सर्जन की कहानी दिखाई गई है. जो काफी दिलचस्प और बेहद डरावनी है. अगर आप डरना चाहते हैं तो इस सीरीज को बिल्कुल भी मिस ना करें. इसे आप 'व्यू' (Viu) पर देख सकते हैं.



घोल- ये वेब सीरीज भी बेहद डरावनी है. जिसमें आप मानव कौल और राधिका आप्टे की बेहतरीन एक्टिंग देखने को मिलेगी. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.  



परछाई – ये जी5 की काफी पॉपुलर वेब सीरीज है. जिसमें शक्ति कपूर जैसे दिग्गज स्टार है. शक्ति कपूर इस सीरीज में एक पुरानी हवेली की देखरेख करते हुए दिखाई देते हैं. इसे भी आप जी5 पर बड़ी ही आसानी से देख सकते हैं.



यह भी पढ़ें-


Ranveer Singh संग डेटिंग की खबरों को झूठ बता चुकी हैं अनुष्का शर्मा, चैट शो में कह दी थी इतनी बड़ी बात