My Secret Terrius: Netflix की साउथ कोरियन वेब सीरीज ने 2018 में कर दी थी Coronavirus की भविष्यवाणी?
क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी इस वीडियो को ट्वीट किया है. पहले लोगों को Disney की फिल्म Tangled याद आई.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के चलते घरों में कैद लोग इस लॉकडाउन के दौरान Netflix, Prime Video और तमाम वीडियो प्लेटफॉर्म के जरिए अपना टाइम पास कर रहे हैं. ऐसे में लोग पुरानी फिल्मों और वेब सीरिज में से ऐसे हिस्से निकाल कर सोशल मीडिया पर चर्चा कर रहे हैं जिनमें कोरोना का ज़िक्र है. पहले लोगों को Disney की फिल्म Tangled याद आई. उसके बाद लोग अब Netflix की वेब सीरिज My Secret Terrius की चर्चा कर रहे हैं. भारतीय क्रिकेट हरभजन सिंह ने भी इस वीडियो को ट्वीट किया है.
जानिए क्यों हो रही है My Secret Terrius की चर्चा
दरअसल सितंबर 2018 में साउथ कोरियन वेब सीरिज़ My Secret Terrius को Netflix पर रिलीज किया गया था. इस सीरिज के पहले सीजन के 10वें एपिसोड में कोरोना वायरस का जिक्र किया गया है. इस सीरिज के 10वें एपिसोड में 53 मिनट के बाद इस वायरस का जिक्र है.
This is crazy . If you are home , go on Netflix now ....... Type “My Secret Terrius” and go to season -1 and episode 10 and move straight to 53 minutes point ! (P.S. this season was made in 2018 and we are in 2020) . This is shocking ???????????? was it a plan ?? pic.twitter.com/KqTZwA1IO2
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) March 26, 2020
इस वेब सीरिज़ में एक युवक युवती को घर पर आइसोलेट रहने की सलाह देता है. अगले दृश्य में युवती डॉक्टर से चर्चा करती नज़र आती है. जिसमें डॉक्टर उसको कोरोना वायरस की जानकारी देती है. जो जानकारी 2018 की इस वेब सीरिज़ में डॉक्टर दे रही है वैसे ही लक्षण कोरोना वायरस के आज हैं.
This series is “My secret, terrius” Not available on Netflix now!! It’s compelling me to believe on all conspiracy theories that is circulating around! @amritabhinder @arunbothra pic.twitter.com/85ESPCa9EE
— Anupriya Singh (@cricketwoman) March 26, 2020
ग़ौरतलब है कि 2018 में आई यह वेब सीरिज एक गुप्त सीक्रेट सर्विस एजेंट पर आधारित है. जो एक असफल ऑपरेशन के बाद दुनिया से खुद को अलग कर लेता है. वह एक पड़ोसी की मौत के पीछे के रहस्य को जानने की कोशिश करता है. हालांकि यह वेब सीरिज़ भारत में उपलब्ध नहीं है.
I'm watching Tangled and I can't believe Rapunzel practiced social distancing in a tower away from the village of Corona. I just— pic.twitter.com/WfZJl6PNVn
— Nora Dominick (@noradominick) March 18, 2020
पहले चर्चा में आ गई थी Disney की Tangled
लोगों को 2010 में रिलीज हुई Disney की फिल्म Tangled याद आ गई थी. लोग इस फिल्म और 2020 में आज की स्थिति की तुलना कर रहे थे. यह फिल्म और इसका मुख्य किरदार Rapunzel दोनों ही Twitter पर ट्रेंड कर रहे थे. 2010 में आई इस 3डी फिल्म की कहानी की नायिका Rapunzel हैं जो 18 साल तक एक टॉवर में क्वारंटाइन रहती है. दूसरा कारण यह है कि जिस गांव में Rapunzel को रखा जाता है उसका नाम कोरोना है. इस फिल्म की कहानी जर्मन फेयरी टेल Rapunzel पर आधारित है. फिल्म में Rapunzel की मां ही उसे बाहरी दुनिया से दूर रखने के लिए आइसोलेशन में रखती है.
यहां पढ़ें
Coronavirus: सचिन तेंदुलकर ने मदद के लिए बढ़ाए हाथ, राहत कोष में दिए 50 लाख रुपये
Coronavirus संकट से निपटने के लिए शिरडी साईं ट्रस्ट राज्य सरकार को 51 करोड़ रुपये दान करेगा