नई दिल्ली: कोरोना वायरस के चलते घरों में कैद लोग इस लॉकडाउन के दौरान Netflix, Prime Video और तमाम वीडियो प्लेटफॉर्म के जरिए अपना टाइम पास कर रहे हैं. ऐसे में लोग पुरानी फिल्मों और वेब सीरिज में से ऐसे हिस्से निकाल कर सोशल मीडिया पर चर्चा कर रहे हैं जिनमें कोरोना का ज़िक्र है. पहले लोगों को Disney की फिल्म Tangled याद आई. उसके बाद लोग अब Netflix की वेब सीरिज My Secret Terrius की चर्चा कर रहे हैं. भारतीय क्रिकेट हरभजन सिंह ने भी इस वीडियो को ट्वीट किया है. 


जानिए क्यों हो रही है My Secret Terrius की चर्चा


दरअसल सितंबर 2018 में साउथ कोरियन वेब सीरिज़ My Secret Terrius को Netflix पर रिलीज किया गया था. इस सीरिज के पहले सीजन के 10वें एपिसोड में कोरोना वायरस का जिक्र किया गया है. इस सीरिज के 10वें एपिसोड में 53 मिनट के बाद इस वायरस का जिक्र है.






इस वेब सीरिज़ में एक युवक युवती को घर पर आइसोलेट रहने की सलाह देता है. अगले दृश्य में युवती डॉक्टर से चर्चा करती नज़र आती है. जिसमें डॉक्टर उसको कोरोना वायरस की जानकारी देती है. जो जानकारी 2018 की इस वेब सीरिज़ में डॉक्टर दे रही है वैसे ही लक्षण कोरोना वायरस के आज हैं





ग़ौरतलब है कि 2018 में आई यह वेब सीरिज एक गुप्त सीक्रेट सर्विस एजेंट पर आधारित है. जो एक असफल ऑपरेशन के बाद दुनिया से खुद को अलग कर लेता है. वह एक पड़ोसी की मौत के पीछे के रहस्य को जानने की कोशिश करता है. हालांकि यह वेब सीरिज़ भारत में उपलब्ध नहीं है






पहले चर्चा में गई थी Disney की Tangled


लोगों को 2010 में रिलीज हुई Disney की फिल्म Tangled याद आ गई थी. लोग इस फिल्म और 2020 में आज की स्थिति की तुलना कर रहे थे. यह फिल्म और इसका मुख्य किरदार Rapunzel दोनों ही Twitter पर ट्रेंड कर रहे थे. 2010 में आई इस 3डी फिल्म की कहानी की नायिका Rapunzel हैं जो 18 साल तक एक टॉवर में क्वारंटाइन रहती है. दूसरा कारण यह है कि जिस गांव में Rapunzel को रखा जाता है उसका नाम कोरोना है. इस फिल्म की कहानी जर्मन फेयरी टेल Rapunzel पर आधारित है. फिल्म में Rapunzel की मां ही उसे बाहरी दुनिया से दूर रखने के लिए आइसोलेशन में रखती है.


यहां पढ़ें


Coronavirus: सचिन तेंदुलकर ने मदद के लिए बढ़ाए हाथ, राहत कोष में दिए 50 लाख रुपये


Coronavirus संकट से निपटने के लिए शिरडी साईं ट्रस्ट राज्य सरकार को 51 करोड़ रुपये दान करेगा