Nana Patekar Laal Batti Web Series: बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT) के जरिए कमबैक करने को तैयार हैं. वह प्रकाश झा (Prakash Jha) की वेब सीरीज लाल बत्ती (Laal Batti Web Series) में नजर आएंगे, ये सीरीज सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर आधारित है. नाना पाटेकर हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता माने जाते हैं. मीटू आरोपों के चलते नाना पाटेकर कुछ समय से फिल्मों से दूर थे. साल 2018 में एक्टर पर एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे.
मीटू मूवमेंट के बाद गायब हो गए थे नाना पाटेकर
दमदार एक्टिंग और डायलॉगबाजी के चलते एक्टर की फैन-फॉलोइंग भी जबरदस्त है. बीते कुछ सालों में एक्टर बड़े पर्दे और फिल्मी दुनिया से कट गए थे. उन पर पर मीटू मूवमेंट के तहत छेड़छाड़ के आरोप लगे थे जिसको लेकर नाना पाटेकर को जनता के गुस्से का सामना करना पड़ा था. हालांकि, एक्टर की पॉपुलैरिटी में कोई कमी नहीं आई है. अब नाना पाटेकर जल्द ही ओटीटी पर डेब्यू करने वाले हैं.
इस हीरोइन के साथ करेंगी स्क्रीन शेयर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह 'लाल बत्ती' में एक वकील की भूमिका निभाते नजर आएंगे. एक इंटरव्यू में नाना पाटेकर ने अपने कमबैक को लेकर बात की और कंफर्म किया था कि वेब सीरीज लाल बत्ती का हिस्सा हैं. नाना पाटेकर के साथ टीवी एक्ट्रेस मेघना मलिक भी नजर आएंगी, सीरीज में वह नाना पाटेकर की पत्नी का किरदार निभाएंगी. मेघना छोटे पर्दे पर कई हिट शोज में काम कर चुकी हैं, दर्शकों ने मेघना को 'ना आना इस देस लाडो', 'दहलीज', 'गुस्ताख दिल' जैसे शोज में देखा है.
कुछ ऐसा है अब नाना पाटेकर का करियर
वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल में नाना पाटेकर की फिल्म 'तड़का' ओटीटी प्लेटफॉर्म जी-फाइव पर रिलीज हुई थी. इसमें एक्ट्रेस तापसी पन्नू, श्रिया सरन भी अहम रोल में नजर आई थीं. इससे पहले नाना पाटेकर को 2020 में आई फिल्म 'इट्स माई लाइफ' में देखा गया था. अब वह प्रकाश झा की 'लाल बत्ती' में नजर आएंगे, प्रकाश झा की एक और वेब सीरीज 'आश्रम' सुपरहिट रही है. इसमें बॉबी देओल 'बाबा' के किरदार में नजर आए थे.
यह भी पढ़ें- रिलीज हुआ 'India Lockdown' का खौफनाक टीजर, देखकर ताजा हो जाएंगे महामारी में मिले सारे जख्म