नई दिल्ली: डिजिटल प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर हाल ही रिलीज़ हुई रेड चिलिज की हॉरर सीरीज़ बेताल लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आई. इस ज़ॉम्बी हॉरर सीरीज़ को लोगों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली. अब इस वेब सीरीज़ में लीड रोल निभाने वाले अभिनेता विनीत कुमार सिंह ने कहा है कि वो नई चीज़ों के साथ एक्सपेरिमेंट कर रहे थे.
एक इंटरव्यू में विनीत कुमार ने कहा कि लोग क्या कहेंगे इस बात से डरकर वो किसी प्रोजेक्ट का चुनाव नहीं करते हैं. दरअसल इस वेब सीरीज़ को समीक्षकों ने कुछ खास पसंद नहीं किया है.
विनीत ने एक इंटरव्यू में कहा, "जब मैंने बार्ड ऑफ ब्लड में काम करने का फैसला किया, तब मैं उस तरह की चीज़ों के बारे में ज्यादा नहीं जानता था या रोल के बारे में. रेड चिलीज़ और शाहरुख खान के साथ काम करने से प्रोजेक्ट को फायदा मिला. जब मैं 'बेताल' की शूटिंग कर रहा था, तो शाहरुख खान आए और मुझसे कहा कि उन्हें 'बार्ड ऑफ ब्लड' में मेरा काम अच्छा लगा था. वो मेरे लिए बहुत अच्छा लम्हा था."
विनीत ने शाहरुख की तारीफ करते हुए कहा, "मैं शाहरुख का फैन रहा हूं. वो बहुत बड़े (सितारे) हैं, लेकिन बहुत ज़मीनी हैं. उनकी रेड चिलीज़ के प्रोजेक्ट में दोबारा काम मिलना मेरे लिए बड़ी बात है. लोग मुझसे पूछा करते हैं कि मैं सिर्फ अनुराग कश्यप की फिल्मों में ही काम क्यों करता हूं और मैं जवाब देता हूं क्योंकि एक वही हैं, जो मुझे काम देते हैं. इसलिए भी क्योंकि मुझे उनके साथ काम करना और सीखना बहुत पसंद है."
दोनों वेब सीरीज़ को मिली समीक्षकों की प्रतिक्रिया के सवाल पर उन्होंने कहा, "मैं एक्सपेरिमेंट कर रहा हूं और करता रहूंगा. जब मैं प्रोड्यूसर्स के सामने 'मुक्काबाज़' को रखने की कोशिश कर रहा था, तब मुझे एहसास हुआ कि मुझे एक पोर्टफोलिया बनाने की ज़रूरत है, जिसमें मेरे पास कई तरह का काम किया हुआ हो. सिर्फ आलोचना के डर से मैं एक ही तरह के रोल बार बार नहीं कर सकता. जब मैं एक अभिनेता के तौर पर खुद को चैलेंज करता हूं, तो मुझे अपने कौशल में कई चीज़ें जोड़नी होंगी."