Stranger Things Noah Schnapp: नेटफ्लिक्स की मशहूर वेब सीरीज 'स्ट्रेंजर थिंग्स' (Stranger Things) के जरिए अपनी खास पहचान बनाने वाले नोआ श्नैप ने एक बड़ा खुलासा किया है. नोआ श्नैप ने निजी जिंदगी के एक बड़े राज से पर्दा उठाया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. ओटोटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की सीरीज 'स्ट्रेंजर थिंग्स' में क्लोज्ड गे टीनएजर विल बायर्स का रोल प्ले करने वाले इंग्लिश एक्टर नोआ श्नैप ने बताया है कि वह असल जिंदगी में भी गे (समलैंगिक) हैं. नोआ श्नैप के इस खुलासे के बाद हर तरफ उनके नाम की चर्चा काफी तेज हो गई है. 


समलैंगिक हैं नोआ श्नैप


दरअसल नोआ श्नैप ने सोशल मीडिया पर एक टिकटॉक वीडियो शेयर कर ये एलान किया है कि मैं रियल लाइफ में भी गे हूं. वीडियो में ये बताया गया  कि- जब मैंने (नोआ श्नैप) अपनी फैमिली और दोस्तों की ये बात बताई कि मैं पिछले 18 साल से में डर की वजह से ये बात छिपाता आ रहा कि मैं गे हूं. इसके बाद उन्होंने मुझसे कहा कि हम सब जानते हैं. इतना ही नहीं नोआ श्नैप के वीडियो के कैप्शन में ये लिखा हुआ है कि- मैंने जो सोचा था उसके हिसाब से मैं कई गुना ज्यादा वेब सीरीज 'स्ट्रेंजर थिग्स' के किरदार विल बायर्स के रोल के समान हूं.


इस वीडियो में नोआ श्नैप लिप सिकिंग करते हुए ये कह रहे हैं, इतना सीरियस मैं कभी भी नहीं था. ये कभी नहीं था. शायद ही मैं जीवन में कभी इतना सीरियस हो पाऊंगा. इस तरह से सेक्सुएलिटी पर नोआ श्नैप के इस बड़े खुलासे इंटरनेट को हिला डाला है. 






किरदार के समान हैं नोआ श्नैप


साल 2022 में नोआ श्नैप की पॉपुलर वेब सीरीज 'स्ट्रेंजर थिंग्स' (Stranger Things) के चौथे सीजन के दूसरे एपिसोड के बाद एक्टर ने इस बात की जानकारी दी थी. नेटफ्लिक्स की इस सीरीज में उनका किरदार विल बायर्स एक समलैंगिक शख्स है. जोकि अपने करीबी दोस्त माइक से बेशुमार प्यार करता है. ऐसे में अब रियल जिंदगी में नोआ श्नैप के इस बड़े एलान के बाद हर कोई सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ कर रहा है.


यह भी पढ़ें- Rashami Desai Education: आखिर कितनी पढ़ी-लिखी हैं 'उतरन' फेम रश्मि देसाई, डिग्री देख आपको भी लगेगा शॉक