Squid Game Record: Netflix की सीरीज Squid Game ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक महीने में की 900 मिलियन डॉलर की कमाई
Squid Game Records: नेटफ्लिक्स की सीरीज 'स्क्विड गेम' दुनिया भर में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज बन गई हैं. इस सीरीज ने एक महीने में 900 मिलियन डॉलर की कमाई कर कमाल कर दिया है.
![Squid Game Record: Netflix की सीरीज Squid Game ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक महीने में की 900 मिलियन डॉलर की कमाई Netflix web series Squid Game breaks all the record and generate nearly 900 million dollar for the company Squid Game Record: Netflix की सीरीज Squid Game ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक महीने में की 900 मिलियन डॉलर की कमाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/18/d562d834e3548adb6ab9a67add28debc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Squid Game: नेटफ्लिक्स (Netflix) की सीरीज 'स्क्विड गेम' (Squid Game) ने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. वो न सिर्फ ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज बन गई है, बल्कि पिछले एक महीने में जबर्दस्त कमाई भी कर डाली है. ब्लूमबर्ग के इंटरनल रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सीरीज ने कंपनी के लिए 900 मिलियन डॉलर की कमाई कर कमाल कर दिया है, जबकि इसके निर्माण में सिर्फ 21.4 मिलियन डॉलर का ही खर्च आया था, जो बाकि कई बड़े शो की तुलना में बहुत कम है.
"स्क्विड गेम" सीरीज ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
साउथ कोरियन सीरीज "स्क्वीड गेम" को दुनिया भर में काफी पसंद किया जा रहा है. इसे ह्वांग डोंग-ह्युक (Hwang Dong-hyuk) ने डायरेक्ट किया हैं. ये नेटफ्लिक्स पर अब तक सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बन गया है. एक महीने में इस शो को 132 मिलियन लोगों ने कम से कम 2 मिनट तक देखा है. ये वेब सीरीज 17 सितंबर 2021 को लॉन्च हुई थी. इससे पहले ये रिकॉर्ड ब्रिजर्टन के नाम था, जिसे रिलीज के पहले 28 दिन में करीब 82 मिलियन लोगों ने देखा था. ब्लूमबर्ग के मुताबिक, "स्क्वीड गेम" शुरू करने वाले 89% लोगों ने इसे कम से कम 75 मिनट तक देखा जबकि 66% दर्शकों ने ऑनलाइन होने के पहले 23 दिनों में ही इस सीरीज को खत्म कर दिया.
जानिए क्या है "स्क्विड गेम" की कहानी'
"स्क्विड गेम" गेम के 9 एपिसोड में हैं. इस सीरीज की कहानी ऐसे लोगों पर आधारित हैं जो कर्ज में डूबे हुए हैं, इस सीरीज के कहानी में 456 लोग दिखाए गए है जो कर्ज के जाल में बुरी तरह फंसे हुए हैं. इन लोगों को पैसे का लालच देकर एक गेम में पार्टिसिपेट करने के लिए कहा जाता है. जिसके बाद ये लोग कोरियाई गेम में पार्टिसिपेट करते है, ये खेल कोरियन बच्चों के गेम पर आधारित है. इस गेम में एक के बाद एक सभी लोग मारे जाते हैं. आखिर में बचने वाला इसका विजेता बनता है, जिसे इनाम के तौर पर 38.7 मिलियन डॉलर की राशि दी जाती हैं.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)