कोरोना वायरस महामारी की वजह से देशभर के सिनेमाघर बंद होने के साथ ही मनोरंजन के मामले में ओटीटी ने अपनी जगह बना ली है. लोग नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, हॉटस्टार और अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाए जा रहे वेब सीरीज और फिल्मों के जरिए अपना मनोरंज कर रहे हैं. यहां हम आपको कुछ नई वेब सीरीज और फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जो हाल में अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हुई है.
अमेजन प्राइम वीडियो पर 'कर्णन'
मारी सेल्वराज के निर्देशन में बनी इस फिल्म में धनुष और लाल का दमदार परफॉर्मेंस हैं. फिल्ममेकर आनंद एल राय ने फिल्म में धनुष के काम की तारीफ की है. ये फिल्म शोषण और राजनीति के बारे में है. हर मामले में ये फर्स्ट रैटिंग फिल्म है.
होइचोई पर 'तारिख'
अगर आपको बंगाली फिल्में पसंद हैं, तो आप 'तारिख' को होइचोई पर देख सकते हैं. फिल्म में शाश्वत चटर्जी और ऋत्विक चक्रवर्ती हैं. इसे चुर्नी गांगुली ने बनाया है. फिल्म प्यार, मौत और शोक के बारे में है.
अमेजन प्राइम वीडियो पर 'द लास्ट ऑवर'
इस वेब सीरीज को अमित कुमार ने डायरेक्ट किया है. इसकी शूटिंग सिक्किम की खूबसूरत लोकेशंस में हुई है. यह शो क्राइम और मिस्ट्री पर आधारित है. शो में संजय कपूर, शाहनी गोस्वामी और कर्मा टकापा की अच्छी परफॉर्मेंस देखने को मिली है.
नेटफ्लिक्स पर 'सरदार का ग्रैंडसन'
फिल्म में अर्जुन कपूर, नीना गुप्ता, रकुल प्रीत सिंह और जॉन अब्राहम मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म का भारत-पाकिस्तान विभाजन से संबंध है.
डिज़्नी+हॉटस्टार पर 'हम भी अकेले तुम भी अकेले'
एलजीबीटीक्यू की यह रोड-ट्रिप आधारित इस फिल्म में जरीन खान और अंशुमान झा लीड रोल में हैं.
ये भी पढ़ें-
अस्पताल में बेड दिलाने पर प्रशासन ने उठाए Sonu Sood पर सवाल, बाद में दी ये सफाई
अमेरिकन सिंगर एरियाना ग्रांडे ने बॉयफ्रेंड डाल्टन गोमेज से रचाई शादी, शेयर की रोमांटिक तस्वीरें