(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Paatal Lok vs Sacred Games: 'पाताल लोक' की हो रही 'सेक्रेड गेम्स' से तुलना, जानें कौन सी सीरीज है बेहतर
अमेजन प्राइम की वेब सीरीज 'पाताल लोक' आज से ऑन लाइन स्ट्रीम हो रही है. रिलीज होते ही इस सीरीज की तुलना नेटफ्लिक्स की 'स्क्रेड गेम्स' की जाने लगी. तो आइए जानते हैं क्या है दोनों में खास..और कौन सी सीरीज है बेहतर..
अमेजन प्राइम की वेब सीरीज 'पाताल लोक' आज से ऑन लाइन स्ट्रीम हो रही है. रिलीज होते ही इस सीरीज की तुलना नेटफ्लिक्स की 'स्क्रेड गेम्स' की जाने लगी. सोशल मीडिया पर दर्शकों के बीच दोनों ही सीरीज को लेकर अपने-अपने तर्क हैं. तो अब जब दोनों ही क्राइम सीरीज को दर्शक कंपेयर कर रहे हैं तो हम आपके लिए दोनों ही सीरीज की कुछ खास बातें लेकर आए हैं. हालांकि ये दोनों ही वेब सीरीज अलग-अलग OTT प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध हैं. लेकिन इनके सब्जेक्ट के चलते इनकी लगातार तुलना हो रही है. तो आइए जानते हैं क्या है दोनों में खास..और कौन सी सीरीज है बेहतर..
पाताल लोक
पहले बात करते हैं हालिया रिलीज हुई पाताल लोक की, ये वेब सीरीज दिल्ली एनसीआर की पृष्ठभूमि पर आधारित है. इसमें कुछ ऐसे लोगों की कहानी दिखाई गई है जो बेहद क्रूर हत्यारे हैं. अब वो हत्यारे क्यों बने और पुलिस उन्हें कैसे काबू करती है. इसके लिए आपको ये सीरीज देखनी होगी.
- इस सीरीज की कहानी काफी असली लगती है और आम आदमी इससे खुद को जोड़ सकता है. इस सीरीज में दिखाई गई कहानी आज की या यूं कहें कि हमारे आस-पास की कहानी लगती है.
- इस कहानी में क्राइम की दुनिया के कुछ बेहद बदसूरत चेहरे दिखाए गए हैं जो पाताला लोक के कीड़ों की तरह लगते हैं.
- सीरीज की स्क्रीप्ट को काफी बेहतरीन तरीके से लिखा गया है और इसमें कहानी को भी अच्छे से लिखा गया है. कहानी शुरुआत मे थोड़ी धीमी लगती है लेकिन फिर वो फ्तार पकड़ लेती है.
- कहानी में कई ट्विट्स एंड टर्न्स तो हैं ही साथ ही इसमें हमारे समाज में मौजूद कई ऐसे मुद्दों को उठाया जिसे आज कल हम देखने से इंकार करते हैं. आज भी किस तरह समाज में जात-पात और धर्म को लेकर हिंसा लगातार बढ़ रही है इसे भी इस सीरीज में दिखाया गया है.
- अक्सर ये कहा जाता है कि कोई भी यूं अपराधी नहीं बनता, हर एक अपराध के पीछे एक कहानी होती है. ये सच है कि हर अपराध के पीछे कहानी होती है, लेकिन इससे अपराधी का अपराध कम नहीं हो जाता.
- इस सीरीज में ये भी दिखाने की कोशिश की गई है कि किस तरह ताकतवर लोग आज भी निम्न वर्ग का शोषण करते हैं और कानून और इंसाफ को अपने हिसाब से मोड़ लेते हैं.
सेक्रेड गेम्स
अब बात करते हैं नेटफ्लिक्स की सेक्रेड गेम्स की. इसमें कोई दो राय नहीं है कि ये नेटफ्लिक्स की अब तक बेस्ट सीरीज में शामिल है. इस सीरीज में नवाजुद्दीन सिद्दिकी सहित इंडस्ट्री के कई शानदार एक्टर्स नजर आए और दर्शकों ने इसे काफी प्यार भी दिया.
- ये सीरीज एक बुक पर आधारित है जो कभी-कभी आपको फिक्शनल लगने लगती है तो कभी असल जिंदगी के बेहद करीब.
- इस सीरीज में सस्पेंस का ओवरडोज है और दर्शकों को अंत तक बांधे रखने में भी कामयाब होती है.
- हालांकि इस वेब सीरीज में सस्पेंस और क्राइम के साथ-साथ बहुत ज्यादा न्यूडिटी भी है.
- इस वेब सीरीज में एक पुलिस अवसर दुनिया को बचाने की कोशिश करता नजर आता है. इसी के साथ उसे क्राइम, नशा और करप्शन जैसे कई परेशानियों से जूझना पड़ता है.