Panchayat 2: फुलेरा पंचायत की रिंकी का रॉकिंग अंदाज देख आप भी रह जाएंगे दंग
Panchayat 2: वेब सीरीज पंचायत सीजन 2 की एक्ट्रेस रिंकी उर्फ सान्विका का रियल लाइफ लुक देख हैरान हो जाएंगे आप.

Panchayat Season 2: हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई वेब सीरीज पंचायत सीजन 2 का शोर हर तरफ मचा हुआ है. सीजन वन की तरह पंचायत के दूसरे सीजन ने लोगों के दिलों को जीत लिया है. दमदार कंटेट और बेहतरीन अदाकारी का एक लाजवाब पैकेज है पंचायत का सीजन 2. इस वेब सीराज में सभी कलाकारों ने अपने किरदारों में अलग ही रोमांच भरा है. उनमें से एक किरदार रहा रिंकी का. जी हां फुलेरा ग्राम पंचायत प्रधान की बेटी रिंकी उर्फ सान्विका इस वेब सीरीज में आर्कषक केंद्र बनी रहीं.
ऐसा है फुलेरा पंचायत की रिंकी का रॉकिंग अंदाज
पंचायत के सीजन वन में आखिरी के सीन में टंकी पर सान्विका को चाय पीते हुए दिखाया जाता है. उसके बाद से सभी फैन्स फुलेरा पंचायत के सचिव अभिषेक त्रिपाठी उर्फ जितेंद्र कुमार और रिंकी की लव स्टोरी देखने का इतंजार बेसब्री से कर रहे थे. सीजन 2 में कुछ ऐसा ही दिखाया गया है. इस वेब सीरीज में सान्विका का किरदार बड़ा ही सीधा सादा और सादगी से भरपूर दिखाया गया है. लेकिन रियल लाइफ में भोली भाली से दिखने वाली सान्विका बेहद बोल्ड और ग्लैमर्स लुक के लिए जानी जाती हैं. इसके अदांजा आप सान्विका के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीरें देख कर आसानी से लगा सकते हैं. जिसमें सान्विका हॉटनेस की सारी हदें पार कर रही हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर न्यू क्रश बनती जा रही हैं सान्विका
वेब सीरीज पंचायत सीजन 2 में गांव की सीधी लड़की के किरदार को सान्विका ने बड़े ही बेहतरीन तरीके से निभाया है. जिसकी वजह से लोग सान्विका के फैन होते जा रहे हैं. साथ ही इंस्टाग्राम पर मौजूद सान्विका की तस्वीरों को देखकर फैन्स उन्हें फैन्स के लिए इंडिया का न्यू क्रश भी बता रहे हैं. रिंकी के किरदार में सान्विका ने सभी का दिल तो जीत लिया है. इसके अलावा सान्विका ने अपने रियल लाइफ लुक से भी फैन्स के दिलों पर छाप छोड़ी है.
View this post on Instagram
Bhojpuri Cinema: ब्लैक बिकिनी पहन कहर बरपाती नज़र आई ये भोजपुरी अदाकारा, पहचाना क्या?
Pratik Sehajpal: प्रतीक सहजपाल ने लगाई फैन्स की क्लास, महिलाओं के सम्मान पर कही बड़ी बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
