Prachi Desai On Negative Roles: प्राची देसाई को इस वजह से नहीं मिलते थे निगेटिव रोल्स, बोलीं- वे सोचते थे कि मैं इसके..
Prachi Desai Negative Role In Forensic: हाल ही में, एक्ट्रेस प्राची देसाई ने खुलासा किया है कि, आखिर क्यों डायरेक्टर उन्हें निगेटिव रोल्स में कास्ट करने से हिचकिचाते थे.
Prachi Desai On Forensic: खूबसूरत एक्ट्रेस प्राची देसाई (Prachi Desai) ने टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी काबिलियत का झंडा लहराया है. उन्होंने ‘कसम से’ सीरियल से छोटे पर्दे पर कदम रखा था और वह छा गई थीं. इसके बाद उन्होंने ‘अज़हर’, ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ और ‘बोल बच्चन’ जैसी फिल्मों में भी अपना हुनर दिखाया है. हालांकि, अपने करियर के दौरान उन्होंने ज्यादातर सीधी-साधी लड़की का किरदार निभाया था, लेकिन अपनी लेटेस्ट वेब सीरीज फोरेंसिक (Forensic) में वह एक अलग किरदार में नजर आ रही हैं.
जी5 की वेब सीरीज फोरेंसिक में प्राची देसाई ने निगेटिव किरदार निभाया है. वह इस सीरीज में एक ऐसी लड़की का किरदार निभा रही हैं, जिसके कई राज़ हैं. विक्रांत मैसी और राधिका आप्टे स्टारर इस सीरीज में प्राची अपने निगेटिव रोल में काफी प्रशंसा बटोर रही हैं. अब एक्ट्रेस ने पहली बार निगेटिव रोल करने के बारे में बात की है और बताया है कि, जब डायरेक्टर उन्हें कास्ट कर रहे थे, तब उन्होंने क्या कहा था.
निगेटिव रोल्स मिलने में प्राची देसाई को हो रही थी दिक्कत
प्राची देसाई ने वेब सीरीज के मेकर्स को धन्यवाद किया, जिन्होंने उन्हें कास्ट करके बड़ा रिस्क लिया था. एक्ट्रेस ने ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ के साथ बातचीत में कहा, “इस तरह की भूमिकाएं मैं हमेशा से निभाना चाहती हूं और मुझे लगता है कि, यह ओटीटी है जो श्रेय का हकदार है. यह वह जगह है जहां लोग बड़े जोखिम उठा रहे हैं और आपको ऐसे अवसर दे रहे हैं, जिनके बारे में आपने कभी सोचा भी नहीं था.” एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि, लोग उन्हें इस रोल के लिए फिट नहीं मानते थे. ‘साइलंस’ की स्टार ने कहा, “सीधी-साधी लड़की का किरदार करने के बाद ये मेरे लिए एक बाधा बन गई थी. जब भी ऐसा कोई रोल करना होता था, तो वे (कास्टिंग डायरेक्टर) सोचते थे कि, मेरा चेहरा इसके लिए काफी स्वीट है. मैं सुंदर हूं, तो मैं इसका क्या करूं? कोई नहीं जानता है कि, लोग अपने लाभ के लिए कैसे खुद को बदल लेते हैं.”
डायरेक्टर ने प्राची के निगेटिव रोल पर दिया था ऐसा रिएक्शन
प्राची ने फोरेंसिक कास्टिंग के दौरान डायरेक्टर की प्रतिक्रिया के बारे में बताया, जिन्होंने एक्ट्रेस के निगेटिव रोल को करने पर कमेंट किया था. उन्होंने कहा, “मैंने सुना था कि, एक डायरेक्टर ने मंच पर कहा कि, ‘क्या आपको नहीं लगता कि वह इस रोल के लिए बहुत सुंदर हैं?' मैंने इसके लिए निर्देशक को धन्यवाद दिया. मैं खुश हूं कि, वे मेरे कौशल पर संदेह नहीं कर रहे हैं.”
यह भी पढ़ें
Nia Sharma ने राहुल सुधीर के साथ अपने डेटिंग की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं अनाउंस क्यों करूं