Aashram 3 Web Series Controversy: एमएक्स प्लेयर की पॉपुलर सीरीज आश्रम 3 (Ashram 3) के सेट पर हुई तोड़फोड़ को लेकर विवाद बढ़ता चला जा रहा है. प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया (Producers Gild Of India) ने प्रकाश झा (Prakash Jha) और उनकी टीम पर हुए हमले की कड़ी निंदा की हैं और इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की हैं. रविवार को भोपाल में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उनके सेट पर हमला कर दिया. इस दौरान उन्होंने प्रकाश झा पर स्याही फेंकी और उनके क्रू मेंम्बर के साथ मारपीट की. बजरंग दल का आरोप है कि इस सीरीज में हिंदुओ की भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई हैं और आश्रम को गलत तरीके से पेश करने की कोशिश की गई हैं.
बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने अपनी इंस्टा स्टोरी में इस हमले को लेकर पीजीआई का रिएक्शन शेयर किया है. इसमें लिखा है "प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया भोपाल में आश्रम-3 वेबसीरीज की टीम पर हुए हुए हमले, मारपीट और बर्बरता की कड़ी निंदा करती हैं. दुर्भाग्य से, ये अकेली ऐसी घटना नहीं है, जिस इस तरह से किसी प्रोडक्शन को टारगेट किया गया है. गिल्ड इस बात से चिंतित है." गिल्ड ने इस पत्र के जरिए संबंधित लोगों पर कड़ी कार्रवाई की भी मांग की हैं
बता दें कि प्रकाश झा की वेबसीरीज आश्रम के दो पार्ट रिलीज हो चुके हैं. इस सीरीज में अभिनेता बॉबी देओल लीड रोल में हैं. इन दिनों सीरीज के तीसरे सीजन की शूटिंग चल रही हैं. रविवार को भोपाल के जेल रोड पर इसकी शूटिंग चल रही थी. रविवार शाम करीब 6 बजे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इसके सेट पर हमला कर दिया. ये लोग प्रकाश झा मुर्दाबाद, बॉबी देओल मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे. पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़ें...
Nora Fatehi और मलाइका ने साथ मिलकर स्टेज पर दी धमाकेदार परफॉर्मेंस, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो