Monica O My Darling Teaser Released: बॉलीवुड के सुपरस्टार राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की अगली फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज की जाएगी. इस फिल्म का नाम मोनिका ओ माय डार्लिंग (Monica O My Darling) है, जिसकी घोषणा सोमवार को नेटफ्लिक्स की 25वीं सालगिरह के मौके पर की गई थी. इस बीच मोनिका ओ माय डार्लिंग का शानदार टीजर रिलीज कर दिया गया है. इस टीजर को देखने के बाद आपको पता लगेगा कि राजकुमार राव की ये फिल्म सस्पेंस से भरपूर रहने वाली है.
रिलीज हुआ मोनिका ओ माय डार्लिंग का टीजर
गौरतलब है कि सोमवार को जैसे ही नेटफ्लिक्स की ओर से ये जानकारी पेश की गई कि राजकुमार राव की अगली फिल्म मोनिका ओ माय डार्लिंग होगी, उसके बाद फैन्स इसके लिए काफी एक्साइडेट हो गए. वो इसलिए क्योंकि राजकुमार हिंदी सिनेमा जगत के दमदार कलाकारों में शामिल हैं, जिनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार दर्शकों को रहता है. इस बीच गौर किया जाए मोनिका ओ माय डार्लिंग के टीजर की तरफ तो हाल ही में नेटफ्लिक्स इंडिया की ओर से इसे इंस्टाग्राम पर साझा किया गया है. इस टीजर में एक्टर राज कुमार राव एक्ट्रेस अंकाक्षा रंजन कपूर को ये बताते हुए नजर आ रहे हैं कि वह बहुत छोटे शहर अंगोला के रहने वाले हैं. टीजर से साफ पता लग रहा है कि इस फिल्म राजकुमार का किरदार एक ऐसे शख्स का है, जिसके पास शानदार कहानी है.
ये सितारे भी इस फिल्म में शामिल
मोनिका ओ माय डार्लिंग (Monica O My Darling) के इस टीजर को देखने के बाद आपको पता लगेगा कि सिर्फ राजकुमार राव ही नहीं बल्कि इस फिल्म में बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकार सिकंदर खेर, हुमा कुरैशी, राधिका आप्टे और अकांक्षा रंजन कपूर अहम किरदारों में मौजूद हैं. मालूम हो कि मोनिका ओ माय डार्लिंग नेटफ्लिक्स (Netflix) के नए ट्रेंड अब हर दिन फिल्मी का हिस्सा है. इस फिल्म के टीजर के बाद फैन्स इसको देखने के लिए बेताब हैं. हालांकि मोनिका ओ माय डार्लिंग फिल्म की रिलीज डेट अभी रिवील नहीं की गई है.
Kunal Rawal की शादी से सामने आई Arjun Kapoor और Malaika Arora की ये क्यूट वीडियो, जमकर कर रहे मस्ती