Rana Naidu Teaser: एक्शन से भरपूर 'राणा नायडू' का धांसू टीजर रिलीज, Rana Daggubati संग दिखे वेंकटेश दग्गुबाती
Netflix Rana Naidu: साउथ सिनेमा के दमदार एक्टर राणा दग्गुबाती की वेब सीरीज 'राणा नायडू' का दमदार टीजर रिलीज हो गया है. एक्शन से भरपूर इस टीजर में साउथ के कलाकार वेंकटेश दग्गुबाती की झलक भी दिखेगी.
![Rana Naidu Teaser: एक्शन से भरपूर 'राणा नायडू' का धांसू टीजर रिलीज, Rana Daggubati संग दिखे वेंकटेश दग्गुबाती Rana Naidu Teaser Fight Between Rana Daggubati Venkatesh Daggubati Watch Video Rana Naidu Teaser: एक्शन से भरपूर 'राणा नायडू' का धांसू टीजर रिलीज, Rana Daggubati संग दिखे वेंकटेश दग्गुबाती](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/24/4069878da064d05cc06d8fc131e98c391664015761952453_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rana Naidu Web Series Teaser: फिल्म बाहुबाली (Baahubali) से भल्लाल देव के किरदार से फैंस के दिलों के पर राज करने वाले साउथ सुपरस्टार राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) की अगली वेब सीरीज राणा नायडू (Rana Naidu) है. नेटफ्लिक्स की ओर से इस सीरीज का धमाकेदार टीजर रिलीज किया जा चुका है. राणा नायडू सीरीज में राणा दग्गुबाती के अलावा साउथ सिनेमा के दिग्गज एक्टर वेकेंटेश दग्गुबाती (Venkatesh Daggubati) लीड रोल में मौजूद हैं.
सामने आया एक्शन थ्रिलर राणा नायडू का टीजर
फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की ओर से ग्लोबली टुडम इवेंट जारी है. इसी के आधार पर इंडियन एडिशन में राणा दग्गुबाती की सीरीज राणा नायडू शामिल है. नेटफ्लिक्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर राणा नायडू का शानदार टीजर रिलीज कर दिया गया है. इस टीजर वीडियो में आप देख सकते हैं कि राणा दग्गुबाती आपको मार-धाड़ करते हुए नजर आ रहे हैं.
राणा नायडू के टीजर में एक डायलॉग दिखाया गया है, जिसमें कहा जाता है कि- राणा जुड़ा है, मतलब कांड बड़ा है. अब आप इससे ही अंदाजा लगा सकते हैं कि राणा नायडू में वाकई कांड बड़ा होने वाला है. साफ शब्दों में लिखा जाए तो राणा नायडू एक धांसू एक्शन थ्रिलर है, जिसके देखने के बाद फुल पैसा वसूल होगा. राणा नायडू के टीजर को देखने के बाद फैन्स की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है.
वेकेंटेश दग्गुबाती ने की वापसी
साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकार वेंकटेश दग्गुबाती नेटफ्लिक्स की राणा नायडू (Rana Naidu) वेब सीरीज से वापसी कर रहे हैं. साल 1993 में आई फिल्म अनाड़ी और 1995 में तकदीरवाला से वेकेंटेश दग्गुबाती (Venkatesh Daggubati) ने अपनी छाप छोड़ी थी. ऐसे में अब वेकेंटेश वेब सीरीज की दुनिया में अपना दमखम दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. राणा नायडू के टीजर में वेकेंटेश और राणा के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिलती है. मालूम हो कि रियल लाइफ में वेकेंटेश दग्गुबाती एक्टर राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) के अंकल लगते हैं.
ये भी पढ़ें-
Watch: बेबी शॉवर सेरेमनी में इमोशनल हुईं बिपाशा बसु, पति करण सिंह ग्रोवर के गले लगकर रोती दिखीं
क्या Mouni Roy जुनून बनकर फिर से Brahmastra 2 और 3 में करेंगी वापसी? एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)