Rangbaaz Season 3: अभिनेता विनीत कुमार सिंह (Vineet Kumar Singh) की वेब सीरीज रंगबाज का तीसरा सीजन (Rangbaaz 3) ओटीटी जी5 (OTT G5) पर रिलीज हो गया है. सीरीज एक राज्य की राजनीति और एक नेता की कहानी पर आधारित है. वेब सीरीज में दिखाया गया है कैसे राजनीतिक दल से जुड़ा बाहुबली सांसद कैसे एक छोटे इलाके से निकल कर, संसद भवन तक पहुंचता है. इस वेब सीरीज में अपराध और राजनीति के गठजोड़ की कहानी दिखाई गई है. अब फिल्म के सेट से जुड़ा एक वाकया सामने आया है. जब इस सीरीज के शूटिंग सेट पर असली पुलिस पहुंच गई थी और हंगामा मच गया था. 


सीरीज में अभिनेता विनीत कुमार सिंह ने हारुन शाह अली बेग (Haroon Shah Ali Baig) का किरदार निभाया है. उन्हें दर्शकों से खूब वाहवाही मिल रही है. हाल में विनीत ने मीडिया के साथ एक मजेदार वाकया शेयर किया. उन्होंने बताया कि कैसे एक दिन शूटिंग के सेट पर स्थानीय पुलिस ने पहुंच गई थी. 


घटना के बारे में बताते हुए, लीड एक्टर ने कहा, "शूटिंग के दौरान यूपी चुनाव नजदीक थे और हम एक सीन फिल्मा रहे थे. इस सीन में नकली नोट के साथ शूटिंग चल रही थी. फिर पुलिस को कही से झूठी खबर मिल गई कि यहां फिल्म के सेट पर जनता को वोट के लिए नोट बांटे जा रहे हैं. इस सूचना के बाद स्थिति की जांच के लिए एक बड़ी टीम पहुंच गई. पुलिस के सेट पर पहुंचने के बाद हमारी पूरी टीम को उन्हें बहुत देर तक सीन समझाना पड़ा. हमने उन्हें बताया कि ये नोटबंदी में बंद हो चुके 500 के नोट हैं." 






विनीत ने एक और दिलचस्प वाकया शेयर किया. उन्होंने बताया कि, एक बार एक शूटिंग सीन फिल्माया जा रहा था जिसे गलती से लोगों ने असली गोलीबारी समझ लिया गया था. विनीत ने आगे कहा, "हम रात में बाहरी इलाके के आसपास कहीं शूटिंग कर रहे थे और दृश्य में गोलियां चल रही थीं. पुलिस ने इसे भी असली घटना समझ लिया और वे फिर से सेट पर आ धमके." एक्टर ने बताया कि, वह उत्तर प्रदेश में शूटिंग कर रहे थे ऐसे में यह सब होना ही था.  


बता दें कि, रंगबाज के तीसरे सीजन में अभिनेता विनीत कुमार सिंह ने हारुन शाह अली बेग के किरदार में जान फूंक दी है. फैंस को उनकी दमदार एक्टिंग बहुत पसंद आ रही है. सीरिज में अभिनेता विजय मौर्य (Vijay Mourya) और राजेश तैलंग (Rajesh Tailang) भी नजर आए हैं. इसके अलावा टीवी अभिनेत्री आकांक्षा सिंह (Akanksha Singh), गीतांजली कुलकर्णी (Geetanjali Kulkarni0 और प्रशांत नारायणन (Prashant Narayanan)  भी अहम रोल में हैं. 'रंगबाज 3 (Rangbaaz 3)' ड्रामा, राजनीति, भ्रष्टाचार, अपराध और सत्ता के खेल से भरपूर है.