सैफ अली खान ने वेब सीरीज ‘तांडव’ के रोल पर कहा- ‘शाही जिंदगी मैंने बचपन से जी है’
यह वेब सीरीज भारतीय राजनीति के बारे में है. इसमें राजनीति की कई खामियों को उजागर किया गया है. सैफ अली खान के अलावा इस फिल्म में कई सितारे नजर आएंगे.
नई दिल्लीः बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान ने वेब सीरीज ‘तांडव’ में काफी अहम रोल अदा किया है. अपने रोल को लेकर उन्होंने एक हालिया इंटरव्यू में कहा कि वे शाही घराने में पैदा हुए हैं और उनका किरदार असल जिंदगी जैसा है. यह वेब सीरीज आगामी 15 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म एमेजॉन प्राइम पर रिलीज होगी, जिसमें सैफ अली खान के अलावा सुनील ग्रोवर, डिंपल कपाड़िया, गौहर खान, साराह जेन डियास व क्रितिका कामरा समेत तमाम सितारे नजर आएंगे. दर्शकों को इस वेब सीरीज का बेसब्री से इंतजार है.
इस वेब सीरीज का निर्देशन अली अब्बास ने किया है. ‘तांडव’ में सैफ एक राजनेता का किरदार निभा रहे हैं. सैफ की मानें तो इस वेब सीरीज में शाही और आम लोगों के बीच के संघर्ष को बखूबी दिखाया गया है. उन्होंने असल जिंदगी भी शाही अंदाज में जी है. यही कारण है कि उन्हें इस रोल के लिए चुना गया.
उन्होंने कहा कि वे शाही घराने में पैदा हुए थे. ऐसे में वे इस तरह के रोल को ऑनस्क्रीन भी उसी अंदाज में निभा लेंगे. उन्होंने इस वेब सीरीज की कास्टिंग की खूब तारीफ की. सैफ अली खान की मानें तो यह सीरीज वर्तमान परिदृश्य के हिसाब से एकदम सटीक है और सीरीज आज के कल्चर पर आधारित है.
सैफ अली खान पूर्व क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी और शर्मिला टैगोर के बेटे हैं. उन्हें पटौदी के नवाब के नाम से भी जाना जाता है. सैफ के फैंस लंबे समय से इस सीरीज का इंतजार कर रहे हैं. इन दिनों वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर काफी धूम मचा रही हैं.
ये भी पढ़ें