इंटरनेट पर ट्रेंड में चला For More Shots Please 3 का जादू, स्ट्रीमिंग के 24 घंटों के अंदर की मचा रहा है धमाल
फोर मोर शॉट्स प्लीज’ (For More Shots Please 3 ) सीजन 3 की स्ट्रीमिंग शुक्रवार 21 अक्टूबर से अमेजन प्राइम पर शुरू कर दी गई है.
![इंटरनेट पर ट्रेंड में चला For More Shots Please 3 का जादू, स्ट्रीमिंग के 24 घंटों के अंदर की मचा रहा है धमाल Sayani Gupta,Kirti Kulhari, Bani Judg, Maanvi Gagroo web series For More Shots Please 3 in trend on internet इंटरनेट पर ट्रेंड में चला For More Shots Please 3 का जादू, स्ट्रीमिंग के 24 घंटों के अंदर की मचा रहा है धमाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/22/ba127273bbfdcddfdbe57b6ed79dc88f1666420915625302_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
For More Shots Please 3 Web Series: फेमस वेब सीरीज ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ (For More Shots Please 3) सीजन 3 की स्ट्रीमिंग शुक्रवार 21 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है. ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज 3’अमेजन प्राइम (Amazon Prime) पर स्ट्रीम की जा रही है. स्ट्रीमिंग के 24 घंटों में ही ये सीरीज इंटरनेट पर ट्रेंड कर रही है. ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज 3’ की कहानी अंजना मेनन, दामिनी रॉय, सिद्धि पटेल और उमंग सिंह नाम की चार लड़कियों पर आधारित है, जो कि लाइफ अपनी शर्तो से जीना चाहती हैं.
‘फोर मोर शॉट्स प्लीज 3’ में लीड चार दोस्तों का किरदार कीर्ति कुल्हारी, सयानी गुप्ता, मानवी गगरू और बानी जे निभा रही हैं. इससे पहले ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज' के दो सीजन पहले ही स्ट्रीम किए जा चुके हैं. इन दोनों ही सीजन को बहुत ही पसंद किया गया था. अब इस सीजन में ये चारों लड़कियां और भी ज्यादा मस्ती करती दिख रही हैं और समय के साथ इनकी दोस्ती भी गहरी नजर आ रही है.
इस सीजन में भी ये चारों ही लड़कियां अपने स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक में नजर आ रही हैं. बेपरवाह, बेफिक्र और उन्मुक्त स्वभाव की चार महिलाओं की कहानी के साथ ही ये एक बार फिर से ओटीटी पर वापस लौटी है. इस सीरीज में ये चारों ही लीड लड़कियां जिंदगी का आनंद लेने, प्यार बांटने, बड़ी गलतियां करने के साथ-साथ ये जानने की कोशिश करती हैं कि हकीकत में कौन सी बात इस मुंबई शहर में उनकी दोस्ती को बनाए रखती है.
View this post on Instagram
अब देखना ये है कि आगे ये सीरीज ओटीटी पर कितना कमाल दिखा पाती है. 24 घंटे में ही ये सीरीज ओटीटी पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. इन चारों एक्ट्रेस के साथ-साथ इस सीरीज में जिम सरभ, रोहन मेहरा, शिल्पा शुक्ला और सुशांत सिंह भी लीड रोल में नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- 75 दिनों से लापता हैं बालाजी टेलीफिल्म्स के पूर्व COO जुल्फिकार खान, एकता कपूर ने PM मोदी से मांगी मदद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)