कांटा लगा फेम गर्ल शेफाली जरीवाला को तो भूले नहीं होंगे आप. उनके फैंस काफी समय से उन्हें पर्दे पर देखना चाहते हैं. अब अभिनेत्री ने बताया है कि वो एक वेब सीरीज में नज़र आने वाली हैं. शेफाली जरीवाला वेब सीरीज 'क्लास ऑफ 2020' के आगामी दूसरे सीजन की कास्ट में शामिल हो गई हैं.


शेफाली शो में जन्नत नाम का एक किरदार निभाती नजर आएंगी, जो इस समय फ्लोर पर है.


उसी के बारे में बात करते हुए, अभिनेत्री ने कहा कि इतनी खूबसूरती से लिखे गए चरित्र को निभाने का यह एक शानदार अवसर था. जन्नत का चरित्र इतना प्यारा है और जीवन के लिए उसका उत्साह इतना बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया गया है कि यह भूमिका निभाना मेरे लिए एक खुशी की बात है.



उन्होंने कहा कि विकास (गुप्ता), रोहन (मेहरा) और पूरी टीम अनुकरणीय हैं. हम जल्द ही शूटिंग खत्म कर देंगे और मैं इस परियोजना की रिलीज के लिए उत्साहित हूं.


शो में उनके किरदार जन्नत का रोहन मेहरा (इब्राहिम) के साथ एक रोमांटिक एंगल होगा.


'कांटा लगा गर्ल' के नाम से मशहूर शेफाली आखिरी बार विवादित रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' में नजर आई थीं.



आगामी वेब सीरीज 'क्लास ऑफ 2020' सीजन 2 ऑल्ट बालाजी पर रिलीज होगी.


यह भी पढ़ें


ऐश्वर्या राय के ये गहने बनाने में लगा 2 कुंटल सोना, 70 सुनारों ने मिलकर बनाए गहने तो 50 बॉडीगार्ड ने की थी सुरक्षा, शादी या गोदभराई की नहीं है ये तस्वीरें


In Pics: Kajal Agarwal से लेकर Madhuri Dixit तक, फिल्म की शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंट थीं बॉलीवुड की ये अभिनेत्रियां