Shivangi Joshi: स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ (Khatron Ke Khiladi 12) में अपने स्टंट से सभी को हैरान करने वाली शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) उन अभिनेत्रियों में से एक हैं, जिन्होंने बहुत कम समय में छोटे पर्दे पर अपनी एक अलग जगह बनाई है. आज उनका नाम सफल टीवी एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार है. हालांकि, एक वक्त ऐसा था, जब करियर की शुरुआत में उनका कुछ एक्टर्स के द्वारा मजाक बनाया गया था.
हाल ही में, ‘ई-टाइम्स’ को दिए एक इंटरव्यू में शिवांगी जोशी ने बताया है कि, वह कोरियोग्राफर या डॉक्टर बनना चाहती थीं और अपने फैसले पर अडिग थीं, लेकिन परिवार और रिश्तेदारों के तानों के बाद उन्होंने एक्टिंग करियर की शुरुआत की और अपनी मां के साथ मुंबई शिफ्ट हो गई थीं. उन्होंने ये भी खुलासा किया कि, काफी ऑडिशन दिया करती थीं और एक बार जब वह तमिल ऐड शूट के लिए गई थीं, तब कुछ एक्टर्स ने उनका मजाक उड़ाया था.
एक्ट्रेस ने कहा, “मैं उन एक्टर्स का नाम नहीं लूंगी, लेकिन मुझे कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा है. मेरे पहले शो की शूटिंग पर मेरा पहला दिन था और विज्ञापन करने के तुरंत बाद जब मैं अपना शॉट दे रही थी, मेरे निर्देशक ने मुझे कैमरा-लुक देने के लिए कहा और चूंकि मैं बिल्कुल नई थी, मैंने सोचा कि, मुझे कैमरे में देखना होगा और लाइनें बोलनी होंगी. मुझे कुछ पता नहीं था. डायरेक्टर ने कहा ‘कट’. फिर उन्होंने मुझसे कहा कि, मुझे कैमरे में देखने की जरूरत नहीं है. मैं अभी भी अनजान थी और मैंने जाकर अपने निर्देशक से पूछा. वह बहुत सपोर्टिव थे और उन्होंने मुझे सब कुछ बहुत ही प्यार से समझाया. लेकिन उससे पहले शो के कुछ सीनियर एक्टर्स थे, जो वहां बैठे थे और कमेंट कर रहे थे.”
शिवांगी जोशी ने बताया कि, एक्टर्स ने उनकी एक्टिंग को लेकर आलोचना की थी. एक्ट्रेस ने कहा, “उन्होंने कुछ ऐसा कहा, जिससे मुझे बहुत दुख हुआ और मैं अपनी वैनिटी वैन में जाकर बहुत रोई. उन्होंने कहा था, "पता नहीं कहां से ले आते हैं, सिर्फ शक्ल देख के ले आते हैं, एक्टिंग तो आती नहीं, हमारा टाइम बर्बाद हो रहा है." मेरी मां ने भी ये बात सुन ली थी, लेकिन उन्होंने जाहिर नहीं किया. बाद में मेरी मां ने मुझे समझाया और कहा कि, मेहनत करो, इसे ईमानदारी से करो और वे भी एक दिन इसकी सराहना करेंगे. मैंने कड़ी मेहनत करना शुरू किया और अपना सर्वश्रेष्ठ दिया. मुझे याद है शूटिंग के आखिरी दिन वही लोग खूब रोए थे कि, मैं शो छोड़ रही हूं. मैं शब्दों से बहुत आहत थी.”
यह भी पढ़ें
'Gupt' के 25 साल पूरे होने पर मना जश्न, जानें क्यों नजर नहीं आईं मनीषा कोइराला
Eijaz Khan गर्लफ्रेंड पवित्रा पुनिया के फ्लैट में हुए शिफ्ट! अपना घर दिया किराए पर