Sonakshi Sinha on Shatrughan Sinha: सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) अपनी नई वेब सीरीज दहाड़ (Dahaad) को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. ये एक सस्पेंस-थ्रिलर सीरीज है, जो बहुत जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी. इस वेब सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगी. अब उन्होंने बताया कि उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) चाहते थे कि वह बड़ी होकर पुलिस ऑफिसर बने.


मैं पावरफुल कैरेक्टर की तलाश में थी 


न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक सोनाक्षी ने कहा, 'मैं काफी समय से पावरफुल कैरेक्टर की तलाश कर रही थी. ये दिलचस्प किरदार है. मैंने लंबे समय बाद ऐसा महत्वपूर्ण रोल प्ले किया है. अभी तो दिल दहाड़-दहाड़ कर रहा है, पर एक्साइटमेंट है. इस शो से मेरी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी शुरुआत हो रही है. पहली बार ऑडियंस मुझे लंबे फॉर्मेट की सीरीज में देखने जा रही है.' 


पिता चाहते थे कि मैं पुलिस जॉइन करू


सोनाक्षी सिन्हा ने अपने पिता शत्रुघ्न सिन्हा के रिएक्शन को लेकर भी बात की है. उन्होंने कहा, 'पापा बहुत खुश है. जब मैं बच्ची थी, तो पापा अपने दोस्त से कहते थे कि मेरी बेटी पुलिस ऑफिसर बनेगी तो मैंने यूनिफॉर्म पहनकर सबसे पहले पिता को फोटो भेजी थी और कहा कि मैं आपका सपना पूरा कर दिया है. वह इस शो को देखने के लिए बहुत उत्सुक हैं.' इस सीरीज के लिए सोनाक्षी सिन्हा ने बाइक चलाना, जूडो और एक्शन स्टंट की ट्रेनिग ली है. 


इस दिन स्ट्रीम होगी दहाड़ वेब सीरीज


मालूम हो कि सोनाक्षी सिन्हा  (Sonakshi Sinha) का पुलिस यूनिफॉर्म से खास कनेक्शन रहा है. उन्होंने साल 2010 में फिल्म दबंग से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसमें सलमान खान पुलिस ऑफिसर बने थे. वहीं, साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म राउडी राठौर पुलिस के कैरेक्टर में नजर आए, जिसका सोनाक्षी सिन्हा भी हिस्सा थीं. अब वह खुद दहाड़ सीरीज में पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आएंगी. ये सीरीज 12 मई, 2023 को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. 


यह भी पढ़ें-Neha Dhupia & Angad Bedi Wedding Anniversary: एक लड़का और लड़की कभी दोस्त नहीं होते... नेहा-अंगद ने इस डायलॉग को बनाया हकीकत