कानूनी पचड़े में फंसी सुपरस्टार Suriya की Jai Bhim, मेकर्स पर लगा कहानी चोरी करने का आरोप
Suriya’s Jai Bhim: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुपरस्टार सूर्या (Suriya) की फिल्म 'जय भीम' (Jai Bhim) स्टोरी चुराने को लेकर एफआईआर दर्ज हुआ है
Case filed against Suriya’s Jai Bhim: साउथ सुपरस्टार सूर्या (Suriya) की फिल्म 'जय भीम' (Jai Bhim) कानूनी विवाद में फंस गई है. फिल्म पिछले काफी काफी समय से विवादों में रही है. अब फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स के खिलाफ कथित रूप से फिल्म पर स्टोरी चुराने को लेकर मामला दर्ज हुआ है. फिल्म पर कॉपीराइट एक्ट का मामला दर्ज किया गया है. टीजे ज्ञानवेल के निर्देशन में बनी सूर्या की फिल्म 'जय भीम' एक पीरियड ड्रामा है और तमिलनाडु में हाशिए समुदाय के खिलाफ पुलिस की बर्बरता को दिखाया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म के खिलाफ वी कुलंजियाप्पन नाम के एक शख्स ने जिस पर फिल्म में एक किरदार भी है, उसने शिकायत दर्ज की है. कुलंजियप्पन ने आरोप लगाया है कि फिल्म के निर्माताओं ने उनकी कहानी का इस्तेमाल किया है लेकिन इसके लिए उन्हें वादे के अनुसार कोई रॉयल्टी नहीं दी है. कुलंजियप्पन ने कथित तौर वादा किए गए मुआवजे के बिना फिल्म के लिए अपनी लाइफ स्टोरी का इस्तेमाल किए जाने पर कॉपीराइट एक्ट का मामला दर्ज करवाया है.
50 लाख रुपए देने का किया था वादा !
रिपोर्ट के अनुसार साल 2019 में निर्देशक ने शूटिंग से पहले कुलंजियप्पन से मुलाकात की थी. कहा ये भी जा रहा है कि इश दौरान ज्ञानवेल ने उनकी लाइफ स्टोरी के लिए रॉयल्टी के तौर पर 50 लाख रुपये देने का वादा किया था. इसके अलावा फिल्म के मुनाफे में भी हिस्सा देने का वादा किया था. कुलंजियप्पन के अनुसार उनको को वादे के मुताबिक मुआवजा नहीं दिया गया है. कुलंजियप्पन ने यह भी कहा कि इस फिल्म में उनके समुदाय को गलत तरीके से दिखाया गया है.
बता दें कि सुपरस्टार सूर्या की फिल्म 'जय भीम' प्राइम वीडियो पर 2 नवंबर 2021 को रिलीज हुई थी. फिल्म जय भीम को काफी अच्छा रिस्पॉनस भी मिला था. इतना ही नहीं फिल्म में सूर्या ने अपने किरदार को लेकर खूब वाहवाही भी लूटी थी.