नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा बार देखी गई है ये वेब सीरीज, कहीं आपने तो नहीं की कोई मिस
ओटीटी (OTT) का जब से ज्यादा बज बना है तब से दर्शकों का वेब सीरीज (Web Series) की तरफ ज्यादा ध्यान बढ़ा है. ऐसे में नेटफ्लिक्स (Netflix) की कई ऐसी वेब सीरीज (Web Series) हैं जिन्हें खूब पसंद किया गया.
कोरोना (Corona) काल से ही ओटीटी (OTT) का क्रेज दर्शकों में ज्यादा बढ़ गया है क्योंकि इसके जरिए दर्शक कहीं भी कभी भी अपने पसंद के कॉन्टेंट को देख सकते हैं. ऐसे में अगर हम वेब सीरीज की बात करें तो दर्शकों ने मनी हाइस्ट (Money Heist) को खूब प्यार दिया था. इस सीरीज का हर किरदार अपने आप में ही बेहद खास था. मनी हाइस्ट का असली नाम ला कासा डी पैपेल है. ये एक स्पेनिश वेब सीरीज (Web Series) है. इस सीरीज की फैन फॉलोइंग भारत में भी खूब देखने को मिली है. हालांकि मनी हाइस्ट (Money Heist) ही एक ऐसी वेब सीरीज नहीं है जिसने लोगों के दिलों में जगह बनाई हो. नेटफ्लिक्स (Netflix) पर और भी कई वेब सीरीज मौजूद हैं जो हिट रही हैं.
सेक्रेड गेम्स (Sacred Games)
नेटफ्लिक्स का सेक्रेड गेम्स भारतीयों के लिए पहला शो था, जिसने दर्शकों को चौंका कर रख दिया. सीरीज में जितने भी किरदार दिखाए गए सबने जबरदस्त एक्टिंग की थी. सेक्रेड गेम्स देखने के बाद दर्शक इसके हर एक कैरेक्टर के दीवाने हो गए.
स्ट्रेंजर थिंग्स (Stranger Things)
80 के दशक की यादों को हॉरर के अनोखे अंदाज में दर्शकों के सामने स्ट्रेंजर थिंग्स वेब सीरीज के जरिए पेश किया गया. हर किरदार इस सीरीज में बखूबी प्रस्तुत किया गया था. डफर भाइयों की ये कहानी फैंस को खूब पसंद आई थी.
स्क्विड गेम्स (Squid Game)
पिछले कुछ सालों में मनी हाइस्ट सबसे चर्चित शो रहा तो वहीं स्क्विड गेम्स ने भी पिछले साल सबसे ज्यादा देखे जाने वाले सीरीज की लिस्ट में बाजी मार ली. ये एक कोरियन सस्पेंस थ्रिलर सीरीज है. इसके फैंस इस बात को जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर इसका अगला सीजन कब आएगा.
कॉल माई एजेंट (Call My Agent)
फ्रेंच की फेमस वेब सीरीज का कॉल माई एजेंट हिंदी वर्जन है. बॉलीवुड के कई एक्टर्स भी इसमें देखने को मिले. इस शो को देख आप एक स्क्रीन से हिलना नहीं चाहेंगे.
लुपिन (Lupin)
इस वेब सीरीज ने रिलीज होने के बाद पहले महीने में ही 70 मिलियन व्यूज हासिल किए थे. ये उस दौरान नेटफ्लिक्स पर देखी जाने वाली सबसे ज्यादा चर्चित वेब सीरीज बन गई थी.
ये भी पढ़ें :- प्रियंका चोपड़ा ने नहीं दिखाई बच्चे की झलक लेकिन घर में बनी नर्सरी की शेयर कीं प्यारी तस्वीरें
ये भी पढ़ें :- नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना का खुलासा, इस वजह से रहती हैं हमेशा खुश