(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Squid Game Season 2: नेटफ्लिक्स ने अनाउंस किया 'स्क्विड गेम' का सीजन 2, डायरेक्टर ने फैंस को दिया खास मैसेज
Netflix Squid Game Season 2 Teaser: नेटफ्लिक्स ने फैंस का इंतजार खत्म कर दिया है. उन्होंने अपनी पॉपुलर वेब सीरीज स्किवड गेम के सीजन 2 की अनाउंसमेंट कर दी है.
Netflix Squid Game Season 2 Teaser: नेटफ्लिक्स (Netflix) की ज्यादातर वेब सीरीज फैंस को अपना दीवाना बना लेती हैं. इन वेब सीरीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. बीते साल आई वेब सीरीज स्किवड गेम के फैंस दीवाने हो गए थे. 7 गेम 456 पार्टिसिपेंट्स और एक विजेता... इसे सुनने के बाद ही हर कोई इसे देखने के लिए एक्साइटेड हो जाता है. स्किवड गेम्स (Squid Game) के साथ भी यही हुआ था. इसका पहला सीजन धमाकेदार हिट हुआ था. जिसके बाद से इसके सीजन 2 का इंतजार था. अब इस कोरियन वेब सीरीज के सीजन 2 की नेटफ्लिक्स ने अनाउंसमेंट कर दी है. अब इसके आने का फैंस इंतजार कर रहे हैं.
नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके स्किवड गेम के नए सीजन की अनाउंसमेंट कर दी है. इसकी खास बात ये है कि डायरेक्टर ने फैंस के लिए एक मैसेज भी दिया है. स्किवड गेम ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- रेड लाइट... ग्रीनलाइट... स्किवड गेम सीजन 2 के साथ वापसी कर रहा है.
Hwang Dong-Hyuk writer, director, producer, and creator of @squidgame has a message for the fans: pic.twitter.com/DxF0AS5tMM
— Netflix (@netflix) June 12, 2022
डायरेक्टर ने फैंस को दिया मैसेज
अगले ट्वीट में नेटफ्लिक्स ने एक नोट शेयर किया है जो डायरेक्टर ने अपने फैंस के लिए लिखा है. डायरेक्टर हवांग डॉन्ग ह्यूक ने लिखा- बीते साल स्किवड गेम्स के पहले सीजन को लाने में 12 साल लग गए लेकिन स्किवड गेम को नेटफ्लिक्स की पॉपुलर सीरीज बनने में सिर्फ 12 दिनों का समय लगा. बतौर स्किवड गेम के राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर दुनिया भर में फैंस ने खूब तारीफ की. हमारा शो देखने और पसंद करने के लिए शुक्रिया. अब जी-हन वापस आ रहा है. द फ्रंट मैन वापस आ रहा है, सीजन 2 आ रहा है.
फैंस हुए खुश
स्किवड गेम के सीजन 2 की अनाउंसमेंट के बाद फैंस बेहद खुश हो गए हैं. वह पोस्ट पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- ओएमज... मुझे इसका इंतजार नहीं हो रहा है. वहीं दूसरे फैन ने लिखा- मुझे लगता है आपने एक्टर्स की फीस बढ़ा दी होगी.
बता दें स्किवड गेम नेटफ्लिक्स पर दुनियाभर में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला शो है. इस शो की खूब तारीफ हुई है.
Sonu Sood A real Life Hero: सोनू सूद बने कई जरूरतमंदों के गॉडफादर, लोगों के मसीहा बनकर आये सामने