सुनील पाल ने 'द फैमिली मैन' और 'मिर्जापुर' जैसी वेब सीरीज पर अश्लीलता को बढ़ावा देने के आरोप लगाए हैं. दऱअसल एक मीडिया इंटरैक्शन के दौरान सुनील पाल ने कहा कि जो भी हुआ वो होना जरूरी था. क्योंकि कुछ बड़े लोग वेब सीरीज और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर सेंसरशिप की कमजोरी का फायदा उठा रहे हैं. मैं वास्तव में मनोज वाजपेयी जैसे 3-4 लोगों से नफरत करता हूं. मनोज कितने भी बड़े एक्टर हैं लेकिन उनसे 'गिरा हुआ इंसान' कभी नहीं देखा. आप फैमिली ऑडियंस के लिए क्या कर रहे हैं.


सुनील ने वेब सीरीज के लिए जाहिर किया गुस्सा


सुनील पाल यहीं नहीं थमे उन्होंने कहा कि ये लोग ऐसी वेब सीरीज बनाते हैं जिसमें खुलकर एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर दिखाए जाते हैं. नाबालिग बेटी अपने बॉयफ्रेंड की बात करती है. बेटा अपनी उम्र से बड़ा बिहैवियर दिखाता है. क्या कोई परिवार ऐसा होगा.  अब आपने सवाल के साथ छोड़ दिया कि लोनावला में क्या हुआ है. दरअसल सुनील ने द फैमिली मैन वेब सीरीज को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है.


मिर्जापुर भी उठाए सवाल


फिर सुनील पाल ने वेब सीरीज मिर्जापुर को लेकर भी काफी तीखी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि मुझे उनसे नफरत है और इस सब पर बैन लगना जरूरी है. वहीं सुनील पाल ने डिजिटल प्लेटफॉर्म की आड़ में पोर्न रैकेट चला रहे लोगों का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस का भी शुक्रिया किया है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को एक कमरे में बंद करके 100 दिन तक पीटना चाहिए.


ये भी पढ़ें-


मिया खलीफा के तलाक फैंस ने जताया दुख, पूर्व पोर्न स्टार बोलीं- आप लोग मुझे बधाई दें, सॉरी ना बोलें


Jugal Hansraj Birthday: एक्टिंग छोड़कर न्यूयॉर्क में ये काम कर रहे हैं पापा कहते हैं के हीरो जुगल हंसराज, कभी नीली आंखों की दीवानी थी लड़कियां