The Family Man 2: सोशल मीडिया पर वायरल हुए 'चेल्लम सर' के मीम, फैंस ने की स्पिन ऑफ सीरीज बनाने की मांग
वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' में ऑडियंस को चेल्लम सर का किरदार काफी पसंद आया है. जिसे उदय महेश ने निभाया है. इनके मीम खूब शेयर किए जा रहे हैं. फैंस उनकी एक स्पिन ऑफ सीरीज की भी मांग की है.
बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी, समांथा अक्किनेनी और प्रियामणि स्टारर वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' हाल में अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुई है. शो और इसके हर एक किरदार को ऑडियंस ने काफी ज्यादा पसंद किया. क्रिटिक्स भी इसकी सराहना कर रहे हैं. हालांकि, इनमें सबसे ज्यादा पसंद किया गया चेल्लम सर को. चेल्लमसर का किरदार उदय महेश ने निभाया है.
चेल्लम सर भारतीय एजेंट थे, जो रिटायर हो गए और श्रीकांत(मनोज बाजपेयी) की मदद करते हैं. वेब सीरीज में चेल्लमसर बहुत कम वक्त लिए दिखते हैं लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी हिट हुए हैं. उनके कई तरह के मीम सोशल मीडिया पर बनाए जा रहे हैं. उनकी तुलना मनी हीस्ट के प्रोफेसर से की जा रही है. यहां तक कि उनकी तुलना गूगल पर भी की जा रही है.
वेब सीरीज में कई बार देखा गया कि जब भी श्रीकांत को मदद या जरूरी जानकारी की जरूरत पड़ती, तो फैंस चेल्लम सर के बारे में सोचते. 'द फैमिली मैन 2' के एक फैन ने लिखा,"चेल्लम सर वो जानकारी देते थे, जो कोई नहीं दे सकता था. वह बेसिकली एक वीपीएन थे." वहीं एक फैन ने चेल्लम सर की स्पिन-ऑफ की भी मांग की. फैन ने लिखा,"अब हम चेल्लम सर कि एक स्पिन ऑफ सीरीज चाहते हैं."
यहां देखिए चेलम सर पर बने मीम-
A man who knows everything-
— Saurabh Pandey (@_Saurabh_99) June 6, 2021
Omniscient#ChellamSir pic.twitter.com/wFqVicXJTG
Chellum Sir provides access to info when nobody else can. He is basically a VPN pic.twitter.com/exvoFN7RUg
— Sagar (@sagarcasm) June 6, 2021
Now we want a #ChellamSir spin-off series. @PrimeVideoIN #BetterCallChellam
— Ganesh Sabale (@minimalganesh) June 7, 2021
#MoneyHeist has professor#FamilyMan has #ChellamSir
— Chellam Sir 🇮🇳 (@antesh9999) June 6, 2021
He is playing a different game! pic.twitter.com/um5tI0cA5U
Everytime TASC looking for any lead/Information.#ChellamSir be like:#Familyman2 pic.twitter.com/otukT7nID3
— Proud Indian (@ProudIND1508) June 6, 2021
God realized that Google doesn't work without internet, so he created Chellam Sir 😅#ChellamSir#TheFamilyMan2 pic.twitter.com/mFKHnwWC0g
— Pradeep Kumar™️ (@_PradeepTweets) June 6, 2021
सीरीज से जुड़ा विवाद
ट्रेलर रिलीज होते ही इस सीरिज के बैन की मांग उठने लगी थी. इस सीरिज में मनोज बाजपेयी के साथ तमिल अभिनेत्री सामंथाअक्किनेनी हैं. विवादों के घेरे में सामंथा की भूमिका ही है. सामंथा सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल हो रही हैं. आरोप है कि इस सीरीज में तमिल लोगों और एलटीटीई से जुड़े लोगों को आतंकवादी के तौर पर पेश किया गया है. ट्रेलर में तमिल बोलने वाली अभिमेत्री सामंथा को एक आतंकवादी दिखाया गया है.
ये भी पढ़ें-
Sunny Leone ने वीडियो शेयर कर कहा- ‘आता माझी सटकली’, देखें वीडियो