बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी, समांथा अक्किनेनी और प्रियामणि स्टारर वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' हाल में अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुई है. शो और इसके हर एक किरदार को ऑडियंस ने काफी ज्यादा पसंद किया. क्रिटिक्स भी इसकी सराहना कर रहे हैं. हालांकि, इनमें सबसे ज्यादा पसंद किया गया चेल्लम सर को. चेल्लमसर का किरदार उदय महेश ने निभाया है.


चेल्लम सर भारतीय एजेंट थे, जो रिटायर हो गए और श्रीकांत(मनोज बाजपेयी) की मदद करते हैं. वेब सीरीज में चेल्लमसर बहुत कम वक्त लिए दिखते हैं लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी हिट हुए हैं. उनके कई तरह के मीम सोशल मीडिया पर बनाए जा रहे हैं. उनकी तुलना मनी हीस्ट के प्रोफेसर से की जा रही है. यहां तक कि उनकी तुलना गूगल पर भी की जा रही है. 


वेब सीरीज में कई बार देखा गया कि जब भी श्रीकांत को मदद या जरूरी जानकारी की जरूरत पड़ती, तो फैंस चेल्लम सर के बारे में सोचते.  'द फैमिली मैन 2' के एक फैन ने लिखा,"चेल्लम सर वो जानकारी देते थे, जो कोई नहीं दे सकता था. वह बेसिकली एक वीपीएन थे." वहीं एक फैन ने चेल्लम सर की स्पिन-ऑफ की भी मांग की. फैन ने लिखा,"अब हम चेल्लम सर कि एक स्पिन ऑफ सीरीज चाहते हैं."  


यहां देखिए चेलम सर पर बने मीम-


 


























 


सीरीज से जुड़ा विवाद


ट्रेलर रिलीज होते ही इस सीरिज के बैन की मांग उठने लगी थी. इस सीरिज में मनोज बाजपेयी के साथ तमिल अभिनेत्री सामंथाअक्किनेनी हैं. विवादों के घेरे में सामंथा की भूमिका ही है. सामंथा सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल हो रही हैं. आरोप है कि इस सीरीज में तमिल लोगों और एलटीटीई से जुड़े लोगों को आतंकवादी के तौर पर पेश किया गया है. ट्रेलर में तमिल बोलने वाली अभिमेत्री सामंथा को एक आतंकवादी दिखाया गया है. 


ये भी पढ़ें-


Taapsee Pannu का हिंदी नॉवेल, Shilpa Shetty का केक, Sara Ali Khan की चंपी, देखें Bollywood Celebs की मजेदार इंस्टाग्राम पोस्ट


Sunny Leone ने वीडियो शेयर कर कहा- ‘आता माझी सटकली’, देखें वीडियो