Most Expensive Web Series: वेब सीरीज जिनका बजट रहा है 100 करोड़ के पार, जाने कितने में बनी है मिर्जापुर
दर्शकों की मांग पर अभिनेताओं की कास्टिंग हो रही है और इन सब कारणों से वेब सीरीज बनाने का खर्चा भी बढ़ता जा रहा है. आज हम आपको हिंदी की पांच सबसे महंगी बेव सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं.
![Most Expensive Web Series: वेब सीरीज जिनका बजट रहा है 100 करोड़ के पार, जाने कितने में बनी है मिर्जापुर the family man sacred games mirzapur ott hindi Most Expensive Web Series budget Most Expensive Web Series: वेब सीरीज जिनका बजट रहा है 100 करोड़ के पार, जाने कितने में बनी है मिर्जापुर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/05/b5a297b8a465b0ac1f03153a6302fb571683265247221654_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Most Expensive Hindi Web Series: बीते कुछ सालों में ओटीटी की दुनिया कई मायनों में फिल्मों से कहीं अधिक बड़ी हो गई है. खासकर कोरोना महामारी के बाद वेब सीरीज और ओटीटी की दुनिया की ऐसी आदत लग गई है कि अब सिनेमाघरों में भीड़ कम नजर आती है. विदेशों में वेब सीरीज का चलन काफी पुराना है, लेकिन भारत में ओटीटी कल्चर की बढ़ती पॉपुलर टीवी वेब सीरीज को लेकर दर्शकों में अनोखा उत्साह बनाया है.
सिनेमा जगत के बड़े सितारे भी अब लगातार ओटीटी डेब्यू कर रहे हैं. पूर्ण ने हाल ही में डेब्यू सीरीज 'फर्जी' की है. अजय देवगन भी 'रुद्रा' से ओटीटी पर डेब्यू कर चुके हैं. दर्शकों की मांग पर अभिनेताओं की कास्टिंग हो रही है और इन सब कारणों से वेब सीरीज बनाने का खर्चा भी बढ़ता जा रहा है. आज हम आपको उन वेब सीरीज के बारे में बताएंगे जो अब तक भारत में बनी किसी भी दूसरे शोज़ से महंगी है. यानी 5 सबसे महंगी भारतीय वेब सीरीज
मेड इन हेवन
इस लिस्ट में पहला नाम मेड इन हेवन का है. इस पॉपुलर वेब सीरीज के दूसरे सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस बेहद पॉपुलर और हिट सीरीज के पहले सीजन का बजट 100 करोड़ रुपये था. पहले सीजन में बड़े सेट और होश उड़ाने वाले सींस थे. सीरीज में शोभिता धुलिपाला और जिम सरभ के साथ अर्जुन माथुर कल्की केकला,शशांक अरोड़ा भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए थे.
मिर्जापुर 2
कालीन भैया, गुड्डू ,बबलू ,गोलू गुप्ता और मुन्ना भैया को भला कौन भुला सकता है. देश में सबसे सुपरहिट वेब सीरीज में शुमार मिर्जापुर की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. हर किसी को इसके तीसरे सीजन का इंतजार है जब गुड्डू भैया मिर्जापुर पर राज करते नजर आएंगे. इस वेब शो के पहले सीजन की सुपर सक्सेस के बाद मेकस ने दूसरे सीजन में जमकर पैसा लगाया और इसे ₹60 करोड़ के भारी-भरकम बजट से तैयार किया था. मिर्जापुर सीरीज में पंकज त्रिपाठी ,अली फजल, श्वेता त्रिपाठी , दिव्येंदु शर्मा नजर आए थे.
द फैमिली मैन
मनोज बाजपेई स्टार 'द फैमिली मैन' की सफलता ने उन्हें सुपरस्टार बनाया है. इस सीरीज के अब तक 2 सीजन आ चुके हैं और तीसरे सीजन का इंतजार है. राज और डीके के इस सीरीज के दोनों सीजन को बनाने में 50-50 करोड रूपयों का बजट रहा है.
सैक्रेड गेम्स 2
नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी, सैफ अली खान और पंकज त्रिपाठी स्टारर 'सैक्रेड गेम' वेब सीरीज को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. 'अपुन इच भगवान है और अहम् ब्रह्मास्मि' जैसे इस सीरीज के डायलॉग आज भी पॉपुलर है. इसलिए तो पहले सीजन ₹40 करोड़ के बजट में तैयार हुआ था जबकि पहले सीजन की सुपर सक्सेस के बाद मेकर्स ने दूसरे सीजन को 100 करोड़ रुपए के बजट में बनाया था.
24 वेब सीरीज
अनिल कपूर की सीरीज 24 उस दौर में टीवी पर आई थी जब वेब सीरीज का कल्चर ही नहीं था. पॉपुलर अमेरिकी शोकेस इंडियन रिमेक में अनिल कपूर लीड रोल में नजर आए थे. इस शो के रीमेक राइट्स ही सौ करोड रुपए की भारी-भरकम कीमत पर खरीदे गए थे. सीरीज की कहानी एक एजेंट के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है जिसका मिशन 24 घंटे के भीतर अपराधी को ढूंढना है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)