Netflix Web Series: रियल लाइफ इवेंट पर आधारित हैं ये वेब सीरीज, क्राइम, थ्रिलर और सस्पेंस देख खड़े हो जाएंगे आपके रोंगटे
Netflix Web Series: नेटफ्लिक्स (Netflix) पर कई वेब सीरीज (Web Series) ऐसी मौजूद है जो रियल स्टोरी पर बेस्ड है. इन सीरीज (Series) को देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
Real Story Based Web Series On Netflix: ओटीटी प्लेटफॉर्म का दायरा पिछले कुछ सालों में बढ़कर सामने आया है. कोरोना काल और लॉक डाउन के दौरान से तो इसकी डिमांड और भी ज्यादा बढ़ चुकी है. इतना ही नहीं इस दौरान तमाम ओटीटी प्लेटफॉर्म भी लॉन्च किए गए. तमाम फिल्मों और वेब सीरीज ने जो नेटफ्लिक्स जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद है उन्होंने अपने बोल्ड सीन से लेकर क्राइम-सस्पेंस और रोमांस से भरपूर कॉटेंट के चलते पूरी दुनिया का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. नेटफ्लिक्स पर ऐसी कई वेब सीरीज हैं, जो सच्ची घटनाओं और रियल लाइफ पर आधारित है.
The Spy (द स्पाई)
नेटफ्लिक्स की चर्चित वेब सीरीज में से एक मानी जाती है द स्पाई. इस सीरीज में एक इस्रायली जासूस एली कोहेन की कहानी को दिखाया गया है. इस सीरीज में दिखाया गया है कि किस तरीके से मोसाद के सबसे खतरनाक जासूस में से एक एली कोहेन साठ के दशक में सीरिया में इस हद तक पैठ बना लेता है कि वो दुश्मन देश का राष्ट्रपति बनने के करीब तक पहुंच जाता है. ये सीरीज रोमांच, क्राइम, थ्रिलर और सस्पेंस पर आधारित है.
Outlaw King (आउट-लॉ किंग)
नेटफ्लिक्स के सबसे ज्यादा चर्चित वेब सीरीज समें से एक आउट-लॉ किंग को माना जाता है. ये सीरीज भी रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है. आपको अगर ऐतिहासिक कॉटेंट देखना ज्यादा पसंद है तो इस सीरीज को जरूर देखें.
The Crown (द क्राउन)
महरानी क्वीन एलिजाबेथ (द्वितीय) की लाइफ पर द क्राउन ब्रिटेन वेब सीरीज आधारित है. इस सीरीज के अभी तक कुछ चार सीजन रिलीज हो चुके हैं. इस सीरीज के सभी सीजन सुपरहिट रहे और इनकी खूब चर्चा भी हुई.
Roman Empire (रोमन एंपायर)
रोमन साम्राज्य के अलग-अलग शासकों की कहानी को रोमन एंपायर में दिखाया गया है. इसे डॉक्यूमेंट्री भी कह सकते हैं. इस सीरीज के अभी तक 3 सीजन रिलीज हो चुके हैं. वायलेंट कॉटेंट के साथ-साथ इस सीरीज के बोल्ड सीन भी काफी सुर्खियों में रहे.
Narcos और Narcos- Mexico (नारकोस और नारकोस मैक्सिको)
रियल लाइफ घटना पर ही नारकोस और नारकोस मैक्सिको आधारित है. इन दोनों सीरीज में ड्रग माफियाओं की कहानी और कारनामे को दिखाया गया है. खासकर दुनियाभर में नारकोस की खूब चर्चा हुई.