IMDB Top 5 Web Series: अपने मनोरंजन के लिए अक्सर लोग फिल्में या वेब सीरीज़ देखना पसंद करते हैं. हालांकि देखने से पहले सबसे ज़रूरी होता है जो हम देखने वाले हैं उसका सही चुनाव. अगर आप भी कुछ देखने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए हम लेकर आए हैं आईएमडीबी की टॉप 5 वेब सीरीज़ की (IMDB Top 5 Web Series) लिस्ट, जिससे आपको भरपूर मनोरंजन मिलेगा.
स्कैम 1992 (Scam 1992)
हमारी लिस्ट में पहली वेब सीरीज़ है शेयर मार्केट की कहानी पर बनी स्कैम 1992, जिसमें बिजनेसमैन हर्षद मेहता की कहानी को दिखाया गया है. आईएमडीबी पर इसकी रेटिंग 9.3 है. देखने के लिए ये ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर मौजूद है.
एस्पिरेंट्स (Aspirants)
दूसरा नाम है आईएएस (IAS) की तैयारी कर रहे छात्रों की कहानी के ऊपर बनी ‘एस्पिरेंट्स’ का, जिसे आसानी से यूट्यूब पर देखा जा सकता है. इसे भी आईएमडीबी की तरफ 9.3 रेटिंग दी गई है. बता दें, ये वेब सीरीज़ लोगों को काफी पसंद आई थी. जिसके बाद इसके दूसरे सीज़न का सबको बेसब्री से इंतज़ार है.
कोटा फैक्ट्री (Kota Factory)
कोटा फैक्ट्री भी एक बेहतरीन वेब सीरीज़ है, जिसकी आईएमडीबी रेटिंग 9.1 हैं. इसमें ओटीटी के मशहूर एक्टर जीतू भैया (जितेन्द्र कुमार) हैं. और कहानी दिखाई गई है कोटा में आईआईटी की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स की.
पंचायत (Panchayat)
इस वेब सीरीज़ में भी जितेंद्र कुमार हैं जिन्होंने गांव के पंचायत सचिव का किरदार निभाया है. कहानी है फूलेरा नाम के एक गांव की जो आपको गांव से जुड़े तमाम चीज़ों का भरपूर आनंद देगा. इसकी आईएमडीबी रेटिंग 8.9 है, और अब तक इसके दो सीज़न आ चुके है जिसे प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है.
रॉकेट ब्यॉज़ (Rocket Boys)
आखिरी नाम है सोनी लिव की वेब सीरीज़ ‘रॉकेट ब्यॉज़’ का, जिसमें देशे के दो बड़े साइंटिस्ट डॉ. होमी जहांगीर भाभा और डॉ. विक्रम साराभाई की कहानी को दिखाया गया है. जो देश में बदलाव लाना चाहते हैं. आईएमडीबी पर इसकी रेटिंग 8.9 है.
ये भी पढ़ें- Ajay Devgn VS Kiccha Sudeep: ट्विटर पर हिंदी भाषा को लेकर भिड़े अजय देवगन और सुदीप किच्चा, जानिए क्या है पूरा मामला