Top 5 Web Series: जहां एक तरफ साल 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज हुईं बॉलीवुड फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं, तो वहीं ओटीटी पर कई ऐसी वेब सीरीज आईं जिन्होंने लोगों का खूब मनोरंजन किया और दर्शकों द्वारा भी उन्हें काफी पसंद किया गया. आज हम आपको 5 ऐसे ही बढ़िया वेब सरीज (Top 5 Best Web Series) के बारे में बताने वाले हैं जिसे आपको ज़रुर देखना चाहिए.
ये काली काली आंखें (Yeh Kaali Kaali Aankhein)
इस लिस्ट में पहला नाम है नेटफ्लिक्स की क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज ‘ये काली-काली आंखें’ (Yeh Kaali Kaali Aankhein) का. इसकी कहानी आधारित है एक छोटे से शहर के लड़के और एक पॉलिटिशियन की बेटी की प्रेम कहानी पर.
रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस (Rudra: The Edge Of Darkness)
अगली वेब सीरीज है अजय देवगन की ‘रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस’ (Rudra: The Edge Of Darkness). ये एक साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर सीरीज है, जिसके ज़रिए अजय देवगन ने अपना ओटीटी डेब्यू किया है. इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है.
कैंपस डायरीज (Campus Diaries)
‘कैंपस डायरीज’ (Campus Diaries) भी साल 2022 की एक बेहतरीन वेब सीरीज है, जिसकी कहानी कॉलेज स्टूडेंट्स की लाइफ पर आधारित है. इसे आप एमएक्स प्लेयर (MX Player) पर देख सकते हैं.
आश्रम 3 (Aashram 3)
पहले और दूसरे सीजन के हिट होने के बाद इस साल ‘आश्रम 3’ (Aashram 3) रिलीज हुई, जिसमें बाबा निराला के रुप में बॉबी देओल को काफी पंसद किया गया. ये देखने के लिए एमएक्स प्लेयर (MX Player) पर मौजूद है.
पंचायत 2 (Panchayat 2)
इस लिस्ट में आखिरी नाम है ‘पंचायत 2’ (Panchayat 2) का, जो इस साल की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली सीरीज है. इसकी कहानी गांव और उसके पंचायत के आसपास घूमती है. इसका पहला सीजन साल 2020 में आया था जिसे भी दर्शकों का खूब प्यार मिला था. बहरहाल, ‘आप पंचायत 2’ को अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
दुबई में Dipika Kakar के साथ कार में रोमांटिक हुए Shoaib Ibrahim, पत्नी को कुछ यूं फील कराया स्पेशल