Controversial Web Series: आज के दौर में फिल्मों से ज्यादा वेब सीरीज का चलन बढ़ गया है. अमेजन प्राइम, एसएक्स प्लेयर, नेटफ्लिक्स, जी5, हॉट स्टार जैसे कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अलग-अलग तरह की वेब सीरीज रिलीज होती रहती हैं. एक सीजन खत्म होते ही दर्शक दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार करने लगते हैं. लेकिन फिल्मों की ही तरह कई बार ये वेब सीरीज भी विवादों का हिस्सा बन जाती हैं. बॉयकट ट्रेंड के बीच इन सीरीज पर भी कई बार अश्लीलता या धर्म के नाम पर नफरत फैलाने के आरोप लगते हैं.
पिछले कुछ सालों में रिलीज की गई वेब सीरीज जैसे तांडव, आश्रम-3, पाताल लोक, लीला को बायकॉट ट्रेंड का सामना करना पड़ा. ऐसे में जो दर्शक इन सीरीज के अगले पार्ट या सीजन का इंतजार कर रहे हैं उनमें एक कंफ्यूजन ये पैदा हो गया है कि कहीं विरोध के चलते मेकर्स अगले सीजन को लेकर अपना मन न बदल लें. तो आइए इस मामले में हम आपकी इस कंफ्यूजन को दूर करते हैं.
तांडव-2
साल 2022 में अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई फिल्म तांडव को लेकर काफी विरोध हुआ था, जिसके बाद सीरीज से कुछ सीन्स को हटा दिया गया था. हालांकि सैफ अली खान, सुनील ग्रोवर, डिंपल कपाड़िया और मोहम्मद जीशान आयूब स्टारर इस सीरीज को दर्शकों ने पसंद भी किया. जीशान आयूब ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान तांडव के दूसरे सीजन बनाए जाने को लेकर ऐसे कोई संकेत न मिलने की बात कही थी. हालांकि उन्होंने अगले सीजन को लेकर उम्मीद जताई थी.
लीला-2
वेब सीरीज लीला नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की गई थी. तांडव की तरह लीला को भी बायकॉट का सामना करना पड़ा था. हुमा कुरैशी स्टारर सीरीज लीला और इसके निर्माताओं पर हिंदू फोबिक होने का आरोप लगाया गया था. इसके अगले सीजन को लेकर भी अब तक कोई अपडेट नहीं है.
आश्रम 4
प्रकाश झा की आश्रम को भी कम विरोध का सामना नहीं करना पड़ा है. बॉबी देओल की इस वेब सीरीज के तीन सीजन रिलीज किए जा चुके हैं और तीनों ही सीजन दर्शकों को काफी पसंद आए. लेकिन हिंदू संगठनों ने इसे सनातन धर्म के खिलाफ बताया था. हालांकि 3 जून 2023 को इसका चौथा सीजन एमएक्स प्लेयर पर रिलीज किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Priyanka Chopra Daughter: प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की बेटी की मार्निंग फोटो, क्यूट पोज देती नजर आईं मालती