रिलीज हो गया Tripling 3 का धमाकेदार टीजर, इस बार पैरेंट्स भी निकल पड़े हैं रोड ट्रिप पर साथ
Tripling 3 teaser: तीन साल के लंबे इंतजार के बाद सुमित व्यास के हिट वेब सीरीज 'ट्रिपलिंग' का तीसरा सीजन आ रहा है और यह पहले से भी ज्यादा मजेदार व धमाकेदार होने वाला है. टीजर देखकर पता चल जाएगा.
Third Season Of Tripling: टीवीएफ का ‘ट्रिपलिंग’ वेब सीरीज बहुत हिट हुआ था. अब इसका तीसरा सीजन आ रहा है. टीजर लॉन्च कर दिया गया है. गारंटी है कि इस बार पहले से भी ज्यादा टू-मच फन और ड्रामा होगा, क्योंकि ‘ट्रिपलिंग 3’ (Tripling 3) में सिब्लिंग्स के साथ उनके पैरेंट्स भी रोड ट्रिप पर निकलने वाले हैं. तीसरे सीजन के लिए लोगों को तीन साल का लंबा इंतजार करना पड़ा, मगर वो कहते हैं ना इंतजार का फल मीठा होता है. ‘ट्रिपलिंग 3’ का टीजर देखकर आपको भी इस बात का अहसास होगा.
‘ट्रिपलिंग’ सीरीज में बहन-भाइयों के किरदार में मानवी गागरू (Maanvi Gagroo), सुमित व्यास (Sumeet Vyas) और अमोल पाराशर (Amol Parashar) ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं. चंदन, चंचल और चितवन के किरदार में तीनों ने खूब धमाल मचाया. अब उनके सफर में उनके पैरेंट्स चिन्मय और चारू भी साथ होंगे.
आ रहे हैं चंदन, चंचल और चितवन
टीजर की शुरुआत ‘ट्रिपलिंग’ सीरीज के लीड एक्टर सुमित (चंदन) से होती है, जिसमें वह एक वीडियो कॉल पर अपने भाई-बहन को बताते हैं कि वह घर आ रहे हैं और वे दोनों भी कहते हैं कि वे भी उन्हें ज्वाइन कर रहे हैं. इस बीच अमोल (चितवन) उन्हें एक रोड ट्रिप का सुझाव देते हैं, मगर किसी कार से नहीं बल्कि एक स्कूटर से वो भी ठंड के मौसम में. इसके बाद फैमिली ट्रैक आता है. फिर साथ में किस तरह सभी हंसते और रोते हुए एक सफर तय करते हैं, इसके लिए तो ‘ट्रिपलिंग 3’ के रिलीज होने का इंतजार करना पड़ेगा. फिलहाल टीजर का आनंद उठाइए.
View this post on Instagram
सुमित व्यास लिखे हैं डायलॉग्स भी
‘ट्रिपलिंग 3’ (Tripling 3) के निर्देशन की जिम्मेदारी नीरज उद्वानी ने उठाई है और इसकी स्टोरी टीवीएफ के हेड अरुणाभ कुमार और सुमित व्यास (Sumeet Vyas) ने लिखी है. सीरीज का स्क्रीनप्ले भी सुमित का है और डायलॉग्स सुमित के साथ आभास दलाल ने लिखे हैं.
‘ट्रिपलिंग 3’ के बारे में नीरज ने कहा है, ‘’तीसरे सीजन में यह खास है कि इसमें फैमिली पर फोकस किया गया है. हम सभी चंदन, चितवन और चंचल से प्यार करते हैं, लेकिन उन्हें उनका घर जोड़ता है. इसमें उनके पैरेंट्स दिखाए जाएंगे, जो निश्चित तौर पर इन तीनों बहन-भाइयों को साथ में देखना चाहते हैं. इस सीजन में एक नए लेवल की कॉमेडी और ड्रामा देखने को मिलेगा.’’
यह भी पढ़ें:-
'गौरी खान आज भी हैं मिडिल-क्लास पंजाबी गर्ल...' Farah Khan ने बताया पहली मुलाकात में हुआ था क्या
Shraddha Das का ग्लैमरस अंदाज देख उड़े सभी के होश, बिग बॉस के स्टेज पर दी धमाकेदार परफॉर्मेंस