पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के  नाती जुनैद सफदर की शादी किसी फैरी टेल से कम नहीं है. पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) की उपाध्यक्ष मरियम नवाज और कैप्टन मुहम्मद सफदर अवान के बेटे जुनैद ने 23 अगस्त, 2021 को लंदन के नाइट्सब्रिज में आयशा सैफ खान से शादी की. आयशा पूर्व राजनेता सैफ-उर-रहमान की बेटी हैं, जो नवाज शरीफ के करीबी विश्वासपात्र हैं. 


जुनैद के पैरेंट्स लाहौर में होने के कारण निकाह में शामिल नहीं हो सके. वे एक वीडियो कॉल के जरिए शादी में शामिल हुए. हालांकि, नवाज शरीफ और पूर्व वित्त मंत्री, इशाक डार शादी में मौजूद थे और निकाह के कागजात पर हस्ताक्षर करते हुए दूल्हे के पास बैठे थे. शादी के लिए आयशा ने भारतीय फैशन डिजाइनर सब्यसाची का लहंगा पहना हुआ था. शादी में जुनैद ने बॉलीवुड सॉन्ग भी गाए.




आयशा का सब्यसांची का लहंगा


जुनैद सफदर काले रंग के टक्सीडो में बहुत हैं लग रहे थे, जबकि उनकी दुल्हन आयशा सैफ खान सब्यसाची के लहंगे में बहुत खूबसूरत लग रही थीं. आयशा ने रोज़-पिंक लहंगा पहना था जिसमें काफी बारीक सुनहरे रंग की कढ़ाई थी. भारी दुपट्टे के बॉर्डनर पर गोल्ड किरन थी. 




आयसा का एथनिक लुक


आयशा ने अपने लुक को हैवी एथनिक ज्वैलरी से कंप्लीट किया. गुलाबी होंठ और कोमल आंखों के साथ उनका मेकअप हल्का रखा गया था. आयशा को अपने आउटफिट के साथ पोटली बैग भी कैरी करते हुए देखा गया.




शादी में बॉलीवुड गाना


वहीं, फैशन जर्नलिस्ट मलिहा रहमान ने एक अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में जुनैद और आयशा बॉलीवुड सॉन्ग गाते हुए दिख रहे है. दोनों बॉलीवुड फिल्म 'हम किसी से कम नहीं' का सॉन्ग 'क्या हुआ तेरा वादा' गा रहे हैं. वहां मौजूद लोग उनके गाने पर झूम रहे हैं और उनके सुर से सुर मिलाते हुए भी नजर आ रहे हैं. 






ये भी पढ़ें-


Good News: ताऊ बने Ayushmann Khurrana, शानदार पोस्ट कर जताई खुशी


पहले दिन Deepika Padukone को देखते ही Ranbir Kapoor ने ढूंढ लिया था उनका फोन नंबर, सिर्फ इस वजह से टूट गया था रिश्ता!