Wedding Bells: Ranbir Kapoor से पहले कपूर खानदान का ये चिराग लेगा सात फेरे, दुल्हन खूबसूरती में देती हैं Alia Bhatt को टक्कर !
New Wedding In Kapoor Family: रणबीर कपूर और आलिया (Ranbir Kapoor And Alia Bhatt) की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. कहा जा रहा है कि रणबीर से पहले कपूर खानदान का एक और चिराग दूल्हा बनने वाला है.
New Wedding In Kapoor Family Before Ranbir Kapoor And Alia Bhatt: बॉलीवुड में इन दिनों शादियों का सीजन चल पड़ा है. ऐसे में कई कपल के नाम भी सामने आ चुके हैं जो जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. हाल ही में पत्रलेखा (Patralekhaa) और राजकुमार राव (Rajkummar Rao) ने बहुत ही शानदार तरीके से शादी की. वहीं कैटरीना कैफ और विक्की कौशल (Katrina Kaif And Vicky Kaushal) को लेकर खबर आ रही है कि वो दिसंबर में शादी करने वाले हैं. इसी लिस्ट में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का नाम भी शामिल है. फैंस को इस कपल की शादी का बेसब्री से इंतजार है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कपूर फैमली में आलिया से पहले एक और दुल्हन की एंट्री होने जा रही है. कहा जा रहा है कि जल्द ही आदर जैन (Aadar Jain) जो रणबीर के कजिन हैं वो अपनी गर्लफ्रेंड तारा सुतारिया (Tara Sutaria) से शादी करने वाले हैं.
आदर जैन ने अपने बड़े भाई अरमान जैन (Arman Jain) की शादी के दौरान ही बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया संग अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था. तबसे अक्सर सोशल मीडिया पर इस कपल की खबरें छाई रहती हैं. रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि 2022 की शुरुआत में तारा सुतारिया के संग आदर जैन सात फेरे लेने वाले हैं. ये भी कहा जा रहा है कि आदर और तारा की शादी रणबीर और आलिया से पहले होने वाली है. इसके पीछे का कारण ये है कि आदर चाहते हैं कि वो अपने बड़े भाई से पहले दूल्हा बनें. एक तरह जहां रणबीर और आलिया की शादी की बाद मई या जून में कही जा रही है. वहीं आदर 2022 की शुरुआत में तारा को दुल्हन बनाना चाहते हैं.
View this post on Instagram
रणबीर कपूर और करीना कपूर (Kareena Kapoor) के बुआ के बेटे हैं आदर जैन. राज कपूर (Raj Kapoor) की बेटी हैं आदर जैन की मां रीमा (Reema). आखिरी बार फिल्म हैलो चार्ली में आदर जैन को देखा गया था. बॉलीवुड में आदर ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी. साल 2017 में उन्होंने यशराज की फिल्म कैदी बैंड से इंडस्ट्री में कदम रखा था.
ये भी पढ़ें..