फिल्म आज भी अपनी कॉमेडी के लिए जानी जाती है. फिल्म का एक कॉमेडी सीन बेहद चर्चित हुआ था जिसमें डॉन मजनूं (अनिल कपूर) डॉक्टर दयाल घुंघरू (परेश रावल) से फ़िरौती मांगते हैं और वह इसके कारण बेहद परेशान रहते हैं. उनकी पत्नी टीवी पर खबर सुनती रहती है कि फ़िरौती की रकम ना मिलने पर मजनूं भाई ने एक व्यक्ति को सरेआम मौत के घाट उतार दिया.
परेश रावल बेहद परेशान रहते हैं तभी पंडित मणिलाल शास्त्री (संजय मिश्रा) वहां आते हैं और कहते हैं कि वो मजनूं भाई को जानते हैं और वो फ़िरौती वाला मामला हैंडल कर लेंगे लेकिन मामला तब उल्टा पड़ जाता है जब मणिलाल की मजनूं भाई को जानने की बातें झूठी साबित होती है और वह डॉक्टर घुंघरू को 5 की जगह 6 पेटी पैसा देना का फरमान सुनाते हैं.
इसके बाद एक और मज़ेदार सीन फिल्म में देखने को मिला था जब अस्पताल की बेड पर लेटे घुंघरू की जान लेने के लिए मजनूं भाई वहां आते हैं. वह उसे बेड से उठने के लिए कहते हैं और लेकिन घुंघरू बेहोश होने का नाटक करता है. यहां तक कि जब मजनूं भाई उसके बिस्तर पर गोलियां दाग देते हैं तो भी वो टस से मस नहीं होता ये देखकर मजनूं भाई अपने गुर्गों को उसके कपड़े उतारने का फरमान सुनाते हैं.