पश्चिम बंगाल चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं. बंगाल में लगातार तीसरी बार तृणमूल कांग्रेस सरकार बनाने जा रही हैं. ममता बनर्जी 5 मई को शपथ लेंगी, लेकिन उससे पहले बंगाल से लोगों के साथ मारपीट करने की खबरें भी सामने आ रही हैं. बीजेपी का आरोप है कि ये मारपीट टीएमसी के द्वारा की जा रही है और उनकी पार्टी के लोगों को मारा जा रहा है. अब इस पर कंगना रनौत की भी प्रतिक्रिया आ गई है.
कंगना रनौत ने इस घटना को लेकर इंस्टाग्राम पर वीडियो भी शेयर किया है. कंगना ने इस मामले पर तुरंत केंद्र सरकार की मदद मांगी है. कंगना ने कहा, 'बंगाल से विचलित करने वाली खबरें आ रहे हैं. खुलेआम लोगों के मर्डर और गैंगरेप हो रहे हैं. कोई भी अंतरराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म सीएनएन, गार्डियन या टाइम इसे कवर नहीं कर रहा है. मुझे इनकी साजिश भारत के खिलाफ समझ नहीं आ रही है. क्या हिंदू खून इतना सस्ता है या बहुत बड़ी साजिश का हम शिकार हो रहे हैं.'
कंगना ने आगे कहा, 'मैं अपनी सरकार जिनकी मैं बहुत बड़ी समर्थक हूं. उनसे भी कहना चाहती हूं कि मैं बहुत परेशान हूं. वहां पर खून की नदियां बह रही हैं. देशद्रोहियों से इतना क्यों डर गए हो. हमें पता है अंतरराष्ट्रीय दवाब है. अब जब राष्ट्रपति शासन की जरूरत है. जवाहर लाल नेहरू ने 12 बार और इंदिरा गांधी ने 50 राष्ट्रपति शासन लगाया था और मनमोहन सिंह ने 10-12 बार लगाया था तो हम किससे डर रहे हैं.'
बॉलीवुड एक्ट्रेस ने बोलीं, 'इस देश को क्या देशद्रही चलाएंगे. मासूमों की हत्या होगी और हम सिर्फ धरना देंगे. मैं सरकार को कहना चाहूंगी कि प्लीज जल्दी से जल्दी नरसंहार रोकिए.' कंगना इस दौरान काफी भावुक भी हो गईं और उनके फैन्स भी कंगना की बात का समर्थन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
जाह्नवी कपूर का ब्राइडल लुक हो रहा है वायरल, लहंगे की कीमत में खरीद सकते हैं एक कार