कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन से हर कोई अपने घरों में कैद है. लंबे समय के लिए हुए इस लॉकडाउन से हर कोई उब गया है, लेकिन बॉलीवुड सितारे सोशल मीडिया पर अपनी तरह-तरह की वीडियो शेयर कर दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं. बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान भी लॉकडाइन मे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थे. वहीं सलमान खान को लॉकडाउन के दौरान बहुत कुछ सीखते हुए देखा गया था.
सलमान खान ने अपना लॉकडाउन फार्म हाउस पर बिताया और अपने घोड़े के साथ बेहतरीन समय भी बिताया. फिलहाल सलमान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत देखा जा रहा है जिसमें वो खुद अपनी ज़ुबानी ये बताते दिख रहे है कि उन्होंने कोरोना काल के दौरान क्या-क्या नया सीखा और उसी दौरान उन्होंने अपनी ही अवाज में सुपर डूपर हिट गाना भी गया जो लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया था.
वीडियो में सलमान खान ये बताते हुए दिखते है कि, देखो न पूरी दुनिया के अंदर कुछ भी नॉर्मल नहीं है. लॉकडाउन, सैलरी डाउन, हेल्थ डाउन सब कुछ डाउन. अब सबने टाइम को काटने के लिए नई-नई चीज़े करनी शुरु की. कुकिंग, फार्मिंग, पेंटिंग, किलिंग नई-नई भाषा को सीखना और चैरिटी और अब मैं आपको बताने जा रहा कि मैंने क्या किया.
वीडियो में सलमान खान पेंटिंग करते हुए दिखाई दिए जिसमें वो दो चेहरे को बनाते हुए दिखाई देते है. उसके आगे सलमान खान खाना बनाते हुए दिखाई देते हैं जैसा की सलमान खान ने कहा कि लॉकडाउन में मैंने बहुत कुछ सीखा. फिर उसके बाद सलमान खान सफाई करते हुए भी दिखाई देते हैं. लॉकडाउन में सलमान खान ने काफी चैरिटी भी की. लोगों के घरों तक सलमान खान ने खाने का समान पहुंचाया.
तो कुल मिलाकर सलमान खान ने लॉकडाउन में घर के सारे काम करना सीख लिया है और वीडियो के जरिए उन्होंने अपने कोरोना काल के दिनों को याद किया. साथ ही अपने फैंस के साथ भी शेयर किया.