जब सुशांत की बहनों ने नोट उड़ाकर मनाया था सुशांत सिंह राजपूत की सफलता का जश्न
हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सोशल मीडिया पर अपने भाई को एक बार फिर याद करके एक फोटो शेयर किया है. जो खूब वायरल हो रही है.
![जब सुशांत की बहनों ने नोट उड़ाकर मनाया था सुशांत सिंह राजपूत की सफलता का जश्न What did Sushant Singh's sister Shweta Singh do when she returned from watching MS Dhoni's film जब सुशांत की बहनों ने नोट उड़ाकर मनाया था सुशांत सिंह राजपूत की सफलता का जश्न](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/03160604/shweta-singh-kirti-Sushant.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति अपने भाई को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट शेयर कर रही हैं. इसी बीच श्वेता सिंह ने अपने भाई सुशांत सिंह की एक फोटो शेयर की है और बताया है कि उन्होंने किस तरह भाई की सफलता का जश्न मनाया था. इस फोटो में भाई बहन के बीच के प्यार को साफ देखा जा सकता है. श्वेता का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
सुशांत सिंह की बहन ने जो फोटो शेयर की है उसमें वो अपने भाई के ऊपर नोट उड़ा रही हैं. फोटो को शेयर करने के साथ ही कैप्शन में लिखा, 'यह साल 2016 के अक्टूबर की बात है. भाई ने मुझसे यूएस से आने के कहा ताकि हम साथ में थिएटर जाकर एमएस धोनी फिल्म देख सके. मैं बहुत एक्साइटेड थी. मैं पहली फ्लाइट पकड़कर भारत आ गई और भाई की सक्सेस को सेलिब्रेट किया. मैं तुम्हें बहुत मिस करती हूं भाई. भगवान मुझे इस दुख को सहने की ताकत देना.'
आपको बता दें, इससे पहले श्वेता सिंह ने भाई सुशांत सिंह राजपूत के कई वीडियो शेयर किए हैं. उन्होंने सुशांत का एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो एक साथ अपने अपने दोनों हाथों से लिखते नजर आए थे. इस वीडियो को शेयर करते हुए श्वेता सिंह ने लिखा, 'दुर्लभ प्रतिभा दर्पण लेखन, दुनिया में 1 प्रतिशत से कम जनसंख्या ऐसा करने में सक्षम है.'
वहीं सुशांत सिंह के केस में अब ड्रग्स एंगल की जांच लगातार चल रही है. केंद्रीय एजेंसी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम रिया चक्रवर्ती के घर गई है. सूत्रों के अनुसार सुशांत सिंह मौत मामले में रिया चक्रवर्ती के घर एनसीबी की टीम सर्च कर रही है. इतना ही नहीं, सैमुअल मिरांडा के घर पर भी एनसीबी की टीम का सर्च ऑपरेशन चल रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)