Navya Naveli और Meezaan Jaafrey के रिलेशन पर जावेद जाफरी का क्या कहना है? जानिए
Bollywood: दोनों सोशल मीडिया पर भी एक दूसरे से जुड़े रहते हैं, एक दूसरे की तस्वीरों पर खूब कमेंट करते रहते हैं. यही कारण है कि अक्सर इनकी डेटिंग की ख़बरें छाई रहती हैं. मीडिया में ख़बर है कि नव्या और मीज़ान एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं.
![Navya Naveli और Meezaan Jaafrey के रिलेशन पर जावेद जाफरी का क्या कहना है? जानिए What does Javed Jaffrey have to say about the relationship between Navya Naveli and Meezaan Jaaferi, are they really dating each other? Navya Naveli और Meezaan Jaafrey के रिलेशन पर जावेद जाफरी का क्या कहना है? जानिए](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/04185022/nAVYA-NAVELI-mEEZAN.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) की नातिन नव्या नवेली(Navya Naveli) और बॉलीवुड एक्टर और शानदार डांसर जावेद जाफरी(Jaaved Jaaferi) के बेटे मीज़ान जाफरी(Meezaan Jaafrey) एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं. दोनों सोशल मीडिया पर भी एक दूसरे से जुड़े रहते हैं, एक दूसरे की तस्वीरों पर खूब कमेंट करते रहते हैं. यही कारण है कि अक्सर इनकी डेटिंग की ख़बरें छाई रहती हैं. मीडिया में ख़बर है कि नव्या और मीज़ान एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं. वहीं अब इस रिश्ते को लेकर मीज़ान के पिता जावेद जाफरी ने चुप्पी तोड़ी है.
क्या बोले जावेद जाफरी
हाल ही में एक इंटरव्यू में जावेद जाफरी ने दोनों के रिलेशन में होने की ख़बरों को सिरे से नकारा है. उन्होंने बताया कि नव्या और उनकी बेटी स्कूल फ्रेंड हैं. दोनों साथ में ही बड़े हुए हैं. वहीं मीज़ान और नव्या कॉमन फ्रेंड ग्रुप से हैं इसीलिए एक दूसरे से शुरु से जुड़े हुए हैं. यही कारण है कि मीडिया उन्हें लिंक करता है लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि सारा अली खान और मीज़ान एक ही स्कूल से पढ़े हैं. जो एक साथ काफी समय बिताते थे.
बॉलीवुड में एंट्री ले चुके हैं मीज़ान जाफरी
आपको बता दें कि मीज़ान जाफरी बॉलीवुड में एंट्री ले चुके हैं वो 2019 में मलाल फिल्म में नज़र आए थे. जबकि नव्या नवेली फिलहाल इंडस्ट्री में आने के बारे में नहीं सोच रही हैं. बल्कि वो एक हेल्थ पोर्टल चलाती हैं और उसी में अपना ध्यान लगाए हुए हैं. हालांकि काफी समय से चर्चा है कि नव्या जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी. उनकी पढ़ाई पूरी होने के बाद भी इस तरह के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन उन्होंने बिजनेस की राह पकड़ ली है. आने वाले वक्त में वो बॉलीवुड में एंट्री लेती हैं या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा. वैसे आपको बता दें कि नव्या की मां श्वेता बच्चन नंदा भी लाइमलाइट से दूर ही रहना पसंद करती हैं.
ये भी पढ़ेंः Milky गाने पर Sapna Chaudhary ने किया जबरदस्त डांस, फैन्स के लूटे दिल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)