बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने अमृता सिंह (Amrita Singh) से तब शादी करने का फैसला किया, जब वो अपने फिल्मी करियर में स्ट्रगल कर रहे थे या यूं कहे की उस समय उन्होंने किसी भी फिल्म में डेब्यू नहीं किया था. लेकिन उस समय अमृता सिंह अपने फिल्मी करियर के चरम सीमा पर थी. एक्ट्रेस उन दिनों एक के बाद एक कई फिल्में साइन कर रही थीं. सैफ अली खान ने साल 1991 में खुद से 13 साल बड़ी एक्ट्रेस अमृता सिंह से शादी की थी. आपको बता दें कि सैफ अली खान उस समय सिर्फ 21 साल के थे.



इस बात से तो हर कोई वाकिफ है कि दोनों ने शादी अपने-अपने परिवार के खिलाफ होकर की थी. शादी के बाद अमृता सिंह ने एक इंटरव्यू में अपने ससुरालवालों को लेकर कई बातें साझा की थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि कैसे वो सास शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) के सामने आते ही घबरा जाती थीं. अमृता सिंह से इंटरव्यू में उनकी सास को लेकर सवाल किया कि अपनी सास के साथ आपको कैसा लगता हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए वो बताती हैं कि जब भी वो अपनी सास शर्मिला टैगोर के सामने जाती है तो उनके दिल की धड़कनें बहुत तेज हो जाती है. उन्होंने बताया था कि वो काफी ज्यादा नर्वस हो जाती हैं.



अमृता सिंह ने आगे बताया, ‘जब-जब मैं अपनी सास शर्मिला टैगोर से मिलने जाती थीं तो मैं सैफ को ये रिक्वेस्ट करती थीं कि वो उनके साथ ही रहा करें. उनको अकेला न छोड़ें क्योंकि मैं बहुत जल्दी टेंशन में आ जाती थीं.’ आपको बता दें कि सैफ और अमृता के दो बच्चे हैं सारा अली खान और बेटा इब्राहिम अली खान. सैफ-अमृता की शादी ज्यादा समय तक नहीं टिक पाई और साल 2004 में दोनों का तलाक हो गया था.