अगर साल 2021 कोई 'इंसान' होता तो क्या होता: नेटफ्लिक्स की शॉर्ट फिल्म में दिखाई गई ये सच्चाई
लोगों को साल 2021 में सब कुछ सामान्य हो जाने की उम्मीद है. साथ ही उम्मीद है कि जल्द ही इस वायरस से मुक्ति मिल जाएगी. ऐसी ही एक उम्मीद को लेकर नेटफ्लिक्स पर शॉर्ट फिल्म (What If Years Were People) बनाई गई है.
![अगर साल 2021 कोई 'इंसान' होता तो क्या होता: नेटफ्लिक्स की शॉर्ट फिल्म में दिखाई गई ये सच्चाई What If Years Were People Review: Know why the audience is liking this short film on Corona era see this video अगर साल 2021 कोई 'इंसान' होता तो क्या होता: नेटफ्लिक्स की शॉर्ट फिल्म में दिखाई गई ये सच्चाई](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/29053750/film-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
What If Years Were People Review: साल 2020 अब ख़त्म होने को है. इस साल कोरोना वायरस महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन से लोगों की जिंदगियों में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला है. लॉकडाउन की वजह से लोग काफी वक्त तक अपने घरों में बंद रहे. ऐसे में लोगों को अब साल 2021 में सब कुछ सामान्य हो जाने की उम्मीद है. लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही इस वायरस से मुक्ति मिल जाएगी. ऐसी ही एक उम्मीद को लेकर नेटफ्लिक्स पर शॉर्ट फिल्म (What If Years Were People) बनाई गई है. इस फिल्म में लोग 'साल' का किरदार निभाते नज़र आ रहे हैं. इस फिल्म में दिखाया गया है कि क्या होता अगर इंसान 'साल' होते.
शॉर्ट फिल्म (What If Years Were People) में रोहित सराफ ने मुख्य भूमिका निभाई है. इस फिल्म में वो साल 2021 की भूमिका निभा रहे हैं. इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे साल 2020 में लोगों ने परेशानियों का सामना किया है और मुसीबत के समय लोगों ने एक दूसरे की मदद की है. बता दें कि 8 मिनट 14 सेकंड की यह शॉर्ट फिल्म दर्शकों को अंत तक बांधे रखने में कामयाब रही है.
फिल्म के जरिए लोगों से की गई है ख़ास अपील इस फिल्म की शुरुआत में लोग साल 2021 का स्वागत करते नज़र आ रहे हैं. कुछ लोग साल 2021 का स्वागत आरती उतारकर तो कुछ इस साल के स्वागत में नाचते-गाते भी दिखाई देते हैं. हालांकि, कुछ लोग इसलिए डरे हुए हैं कि कोरोना वायरस का खतरा इस साल पर भी ना मंडरा रहा हो. इस शॉर्ट फिल्म के जरिए लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क पहनने की भी अपील की गई है.
देखने को मिला साल 2020 का पॉजिटिव साइड इस शॉर्ट फिल्म में साल 2020 का पॉजिटिव साइड भी दिखाया गया है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे लोग कोरोना काल में एक दूसरे के करीब आए. वे लोग जो पहले के सालों में अपने परिवार के लोगों से किसी ना किसी वजह से नहीं मिल पाते थे, वे लोग इस साल अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता पाएं. इस फिल्म के जरिए आने वाले साल में एक बार फिर स्थिति सामान्य हो जाने की उम्मीद जगाई गई है.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)